8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaya Kishori: 2 लाख की बैग ही नहीं, करोड़ों की कार भी देखिए, ऐसी आलीशान लाइफ की शौकीन हैं जया किशोरी

Jaya Kishori: जया किशोरी, एक मशहूर कथा वाचिका और भक्ति गायिका हैं, जिनके वीडियोज आए दिन लोगों के बीच में वायरल होते रहते हैं। मगर इन दिनों जया किशोरी अपने कथित महंगे बैग के कारण चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Oct 28, 2024

JAYA KISHORI

Jaya Kishori: जया किशोरी, एक मशहूर कथा वाचिका और भक्ति गायिका हैं, जिनके वीडियोज आए दिन लोगों के बीच में वायरल होते रहते हैं। मगर इन दिनों जया किशोरी अपने कथित महंगे बैग के कारण चर्चा में हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जया किशोरी के पास ऐसी कई चीजें हैं जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है। चलिए जानते हैं जया किशोरी के लग्जरी लाइफस्टाइल (Jaya Kishori lavish lifestyle) के बारे में।

जया किशोरी के लग्जरी लाइफस्टाइल (Jaya Kishori lavish lifestyle)

जया किशोरी के प्रशंसक उनकी लाइफ और उनके द्वारा इस्तेमाल की जानें वाली चीजों के बारे में जानना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि जया किशोरी कौन सी कार, स्मार्टफोन, बैग, कपड़े आदि यूज करती हैं। आइए जानते है कि वो कौन से ब्रैंड के हैं और उनकी कीमत कितनी है?

जया किशोरी का 2 लाख का बैग (Jaya Kishori 2 Lakh Bag)

जया किशोरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जया किशोरी हैंडबैग ली हैं। ये बैग ब्लैक व वाइट कलर की है। बताया जा रहा है कि ये बैग चमड़े की बनी है और इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

जया किशोरी के पास करोड़ों की कार (Jaya Kishori Car Collections)

जया किशोरी के पास उनके जितनी ही सुंदर कारें भी हैं, जिनमें से पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर suv है। जिसकी कीमत लगभग ₹ 51.44 लाख बताई जा रही है। मर्सिडीज-बेंज की G63 AMG मॉडल है। इस कार की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मर्सिडीज-बेंज G63 AMG देखने में बेहद आकर्षक है। इसका मजबूत और ठोस डिजाइन इसे और भी खास बनाता है।

जया किशोरी का स्मार्ट स्टाइल: वॉच, ईयरबड्स और कार का बेहतरीनसंगम

जया किशोरी की तकनीकी पसंद भी उम्दा है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि उनके पास सारे बेहतरीन ब्रांडेड उपकरण हैं। उनके पास एप्पल की स्मार्ट वॉच और एप्पल का मैकबुक मौजूद हैं। जया किशोरी एप्पल स्मार्ट वॉच और एप्पल बड्स का इस्तेमाल करती हैं, जया किशोरी की पसंदीदा एप्पल स्मार्ट वॉच, जो एप्पल वॉच सीरीज़ 9 है, इसकी कीमत लगभग 41,900 रुपए है। यह स्मार्ट वॉच न केवल एक स्टाइलिश एसेसरी है, बल्कि यह स्वास्थ्य संबंधी ट्रैकिंग, कनेक्टिविटी और कई उपयोगी फीचर्स प्रदान करती है। मैकबुक एयर, इसकी कीमत लगभग 1,07,900 रुपए है। यह लैपटॉप अपने हल्के वजन, बेहतरीन प्रदर्शन और लंबे बैटरी लाइफ के लिए बेहतरीन माना जाता है।

लाखों हैं जया किशोरी के फैन

जया किशोरी की भक्ति से भरी आवाज और धार्मिक शिक्षाएं लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाती है। कथावाचक जया किशोरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि उनका जितना धर्म से जुड़ाव है उतना ही वे फैशन,टेक्नोलॉजी का भी है। जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। देशभर में उनके करोड़ों की संख्या में फैंस हैं।