
Jeera Water Side Effects
Jeera Water Side Effects: अगर आप वजन घटाने या पेट की परेशानियों से राहत पाने के लिए रोज जीरा का पानी (Jeera Water) पीते हैं तो यह आदत आपको कभी-कभी फायदे की बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है। जीरा भले ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है, लेकिन ज्यादा मात्रा या रोज सेवन करने से शरीर में कई समस्याएं पैदा कर सकती हैं। आइए जानते हैं जीरा पानी से जुड़े कुछ ऐसे नुकसान के बारे में जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए।
जीरा का पानी का रोज सेवन आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को घटा सकता है। यह उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है जो पहले से डायबिटीज की दवा ले रहे हैं या जिनका शुगर लेवल पहले ही कम रहता है। ऐसे में रोज जीरा पानी पीने से चक्कर आना, कमजोरी और थकान जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
गर्भवती महिलाओं को जीरा का पानी पीने में खास सावधानी बरतनी चाहिए। अधिक मात्रा में जीरा शरीर में हार्मोनल बदलाव ला सकता है जिससे गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही जीरा गर्भाशय की सिकुड़न (uterine contractions) को भी बढ़ा सकता है, जिससे प्रेग्नेंसी में परेशानी आ सकती है।
कुछ लोगों में जीरा का पानी पीने से एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको पहले से स्किन एलर्जी या अस्थमा जैसी परेशानी है तो जीरा पानी से खुजली, रैशेस या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लिए बिना इसे रोज पीना नुकसानदायक हो सकता है।
भले ही जीरा को पाचन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन रोजाना इसका पानी पीने से कुछ लोगों को उल्टी, दस्त या पेट में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसका कारण यह है कि जीरे में मौजूद कुछ तत्व पेट की अम्लता (acidity) को बढ़ा सकते हैं, जिससे गैस और एसिड रिफ्लक्स जैसी तकलीफ हो सकती है।
रोज जीरा पानी पीने से कुछ महिलाओं के पीरियड्स गड़बड़ हो सकते हैं या थायरॉयड की दिक्कत बढ़ सकती है। जीरे में कुछ ऐसे एलीमेंट्स होते हैं जो हॉर्मोन बैलेंस बिगाड़ सकते हैं। अगर आपको पहले से कोई हॉर्मोन से जुड़ी बीमारी है तो संभलकर ही इसका इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
03 May 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
