6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth Special Saree: ऐसी स्टाइलिश साड़ियों से आप भी लगा सकती हैं ग्लैमर का तड़का, करवा चौथ पर देखते रह जाएंगे पतिदेव

Karwa Chauth Special Saree: करवा चौथ पर साड़ी पहनने का चलन न केवल पारंपरिक है, बल्कि यह महिलाओं की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। इन सेलिब्रिटीज़ से प्रेरित होकर अपनी पसंदीदा साड़ी चुन सकती हैं और इस खास दिन को और भी खास बना सकती हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Oct 07, 2024

Karwa Chauth Special Saree: You can also add a touch of glamor with such stylish sarees, your husband will keep looking at you on Karwa Chauth.

Karwa Chauth Special Saree: You can also add a touch of glamor with such stylish sarees, your husband will keep looking at you on Karwa Chauth.

Karwa Chauth Special Saree: करवा चौथ का त्योहार भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, खासकर विवाहित महिलाओं के लिए। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए उपवास करती हैं। इस खास अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करती हैं, जिसमें साड़ी एक प्रमुख विकल्प है। कई सेलिब्रिटीज़ ने करवा चौथ पर अपनी खूबसूरत साड़ियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

दीपिका पादुकोण

इस बार अगर आपका पहला करवा चौथ है तो दीपिका पादुकोण की करवा चौथ स्पेशल खूबसूरत लाल साड़ी को पहन सकते है , जिसमें सुनहरे कढ़ाई का काम है । यह लुक बेहद आकर्षक है , जिसमें उन्होंने पारंपरिक ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा से इंस्पायर्ड करवा चौथ के लिए यह हल्की रंग की साड़ी को ले सकते है , जिसमें बारीक कढ़ाई और चांदनी रंग है ।इस में उनका लुक नेचुरल लेकिन बेहद खूबसूरत लग रहा है ,जो इस त्योहार की भव्यता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें - Kareena Kapoor: उफ्फ ये बेबो…कहर ढा रहा करीना का नया Look, 200 घंटे में बनी है ये विंटेज साड़ी

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने करवा चौथ पर क्रीम रंग की साड़ी पहनी है , जिसमें सुनहरे और चांदी के धागों से कढ़ाई की गई है। उन्होंने अपने लुक को एक खूबसूरत चोकर नेकलेस के साथ पूरा किया, जो उन्हें और भी आकर्षक बना रहा।

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने करवा चौथ पर एक पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी, जिसमें मॉडर्न डिजाइन का टच है । उनका लुक हमेशा की तरह स्टाइलिश और ट्रेंडी रहा है , जो इस त्योहार के लिए एकदम सही है आपके लिए।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ पर एक खूबसूरत कढ़ाई वाली साड़ी पहनी, जिसमें उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक ज्वेलरी के साथ और भी निखारा। उनकी साड़ी का रंग और डिजाइन इस त्योहार की रौनक को बढ़ाने काफी है।

इसे भी पढ़ें - Karwa Chauth Mehndi Design 2024: सजावट में चार चांद लगाएं करवा चौथ पर मेहंदी के बेहतरीन पैटर्न