5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Dhupia Wellness Secret: नेहा धूपिया का 21 दिन का हेल्दी चैलेंज आपके शरीर की सूजन को भी कह सकता है बाय-बाय

Neha Dhupia Wellness Secret: नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर फिटनेस जर्नी से जुड़ी कई गाइडलाइंस शेयर करती हैं और अपने फैंस को हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी आसान टिप्स भी देती रहती हैं।हाल ही में उनका एक चैलेंज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Sep 26, 2025

Neha Dhupia wellness Fitness, challenge,reduce body inflammation naturally,anti-inflammatory kadha recipe,Neha Dhupia

Reduce body inflammation naturally|फोटो सोर्स – nehadhupia/Instagram

Neha Dhupia Fitness Secret: Bollywood एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और फिटनेस डेडिकेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस जर्नी से जुड़ी कई गाइडलाइंस शेयर करती हैं और अपने फैंस को हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी आसान टिप्स भी देती रहती हैं।


हाल ही में उनका एक चैलेंज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है। 21 डेज का यह हेल्दी चैलेंज न सिर्फ शरीर को फिट रखने में मदद करता है, बल्कि शरीर में सूजन यानी Inflammation को कम करने में भी असरदार साबित हो सकता है।

21 Days to Beat Inflammation" चैलेंज

नेहा ने सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋचा गंगानी के साथ मिलकर 21 दिनों तक एक खास काढ़ा पीने का संकल्प लिया है। उनका दावा है कि अगर कोई व्यक्ति लगातार तीन हफ्ते तक इस काढ़े को पीता है, तो शरीर की सूजन से राहत मिल सकती है।

क्यों जरूरी है सूजन कम करना?

आजकल की लाइफस्टाइल में Chronic inflammation एक आम समस्या बन चुकी है। लंबे समय तक बनी रहने वाली यह सूजन थकान, पाचन संबंधी परेशानी, स्किन प्रॉब्लम और यहां तक कि जोड़ों के दर्द का कारण भी बन सकती है। तनाव, खराब खान-पान और कम शारीरिक सक्रियता इसे और बढ़ा देते हैं। ऐसे में नेहा का यह नंचुरल चैलेंज लोगों के लिए एक आसान और घरेलू समाधान हो सकता है।

नेहा धूपिया का 21 दिन का हेल्दी ड्रिंक

इस काढ़े की खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए किसी महंगे इंग्रीडिएंट की जरूरत नहीं है, बल्कि ये सभी चीजें आपकी किचन में आसानी से मिल जाएंगी।

  • कच्ची हल्दी
  • कच्चा अदरक
  • काली मिर्च के दाने
  • कलौंजी

इन सबको ब्लेंड करके पानी के साथ आइस क्यूब ट्रे में जमा लें।हर सुबह, एक क्यूब निकालकर गर्म पानी में डालें और इसमें एक चम्मच MCT ऑयल (या फिर घर में उपलब्ध घी, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल) मिलाकर पिएं।

इस काढ़े के फायदे

  • हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है।
  • अदरक पाचन सुधारने और सूजन घटाने के लिए जाना जाता है।
  • काली मिर्च करक्यूमिन के अवशोषण को बढ़ाती है और इम्यूनिटी मजबूत करती है।
  • कलौंजी और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं।
  • MCT ऑयल या घी जरूरी न्यूट्रिएंट्स देता है और डिटॉक्स में मदद करता है।

नेहा का मैसेज

नेहा कहती हैं कि यह चैलेंज किसी दवाई जैसा नहीं है, बल्कि "घर का नुस्खा" है, जिसे आप अपनी डेली लाइफ में शामिल कर सकते हैं। उनका मानना है कि छोटी-छोटी हेल्दी आदतें लंबे समय में बड़े बदलाव ला सकती हैं।