
Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एथनिक हो या वेस्टर्न, प्रियंका हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। कल रात एक्ट्रेस अपने भाई की सगाई के दौरान एक मिडनाइट ब्लू लहंगा सेट पहने हुए थीं। ऐसे में प्रियंका लहंगा लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के लहंगे में आपको नया और खूबसूरत लुक मिलेगा। आइए, एक नजर डालें देसी गर्ल के लहंगा लुक्स पर।
अपने भाई की शादी की रस्मों के लिए प्रियंका ने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का एथनिक लेकिन मॉडर्न कस्टम लहंगा लुक चुना। उन्होंने एक मिडनाइट ब्लू लहंगा सेट पहना, जो चमकते हुए स्टोन्स, सीक्विंस और बीड्स से सजा हुआ है। यह लहंगा स्टाइलिश सुपर-क्रॉप्ड चोली के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें डीप नेकलाइन, चौड़े स्ट्रैप्स और मिड्रिफ-बारिंग हेम लेंथ है। चोली का फिटिंग उनके लुक को काफी ग्लैमरस बनाता है। प्रियंका का लुक बेहद ही प्यारा और आकर्षक है, जो पार्टी का पारा बढ़ाने के लिए काफी है।
प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक मेल खाता हुआ स्वारोवस्की स्टोन-एंबेलिश्ड दुपट्टा अपने कंधे पर ड्रेप किया। उन्होंने लहंगा सेट के साथ चमचमाती हीरे की ज्वैलरी पहनी, जिसमें एक्ट्रेस ने एक चोकर नेकलेस, प्यारा झुमका, अंगूठियां और एक ब्रैसलेट शामिल हैं।
बात मेकअप और हेयर स्टाइल की करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग में खुला छोड़ा है। और मेकअप में प्रियंका ने फेदर्ड आइब्रो, स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजे पलकों, ब्लश, बेरी-टोन लिप्स और ग्लोइंग हाइलाइटर के साथ अपने ग्लैम लुक को कंप्लीट किया।
Updated on:
06 Jul 2025 10:45 am
Published on:
07 Feb 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
