3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, शादी में दिखना है सबसे खास तो ट्राय करें लुक

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी क्वीन प्रियंका चोपड़ा ने भाई की सगाई लुक में बिखरी ग्लैमर और स्टाइल का तड़का। ब्लू लहंगे और डायमंड नेकलेस में लगीं बेजोड़, देखने वाले रह गए हैरान ।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 07, 2025

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एथनिक हो या वेस्टर्न, प्रियंका हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। कल रात एक्ट्रेस अपने भाई की सगाई के दौरान एक मिडनाइट ब्लू लहंगा सेट पहने हुए थीं। ऐसे में प्रियंका लहंगा लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के लहंगे में आपको नया और खूबसूरत लुक मिलेगा। आइए, एक नजर डालें देसी गर्ल के लहंगा लुक्स पर।

भाई की सगाई में प्रियंका का खूबसूरत लहंगा

अपने भाई की शादी की रस्मों के लिए प्रियंका ने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का एथनिक लेकिन मॉडर्न कस्टम लहंगा लुक चुना। उन्होंने एक मिडनाइट ब्लू लहंगा सेट पहना, जो चमकते हुए स्टोन्स, सीक्विंस और बीड्स से सजा हुआ है। यह लहंगा स्टाइलिश सुपर-क्रॉप्ड चोली के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें डीप नेकलाइन, चौड़े स्ट्रैप्स और मिड्रिफ-बारिंग हेम लेंथ है। चोली का फिटिंग उनके लुक को काफी ग्लैमरस बनाता है। प्रियंका का लुक बेहद ही प्यारा और आकर्षक है, जो पार्टी का पारा बढ़ाने के लिए काफी है।

इसे भी पढ़ें- हिना खान के 5 हॉट ग्लैमरस लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई | Hina Khan Fashion Style

ज्वैलरी ने लुक को किया और भी अट्रैक्टिव

प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक मेल खाता हुआ स्वारोवस्की स्टोन-एंबेलिश्ड दुपट्टा अपने कंधे पर ड्रेप किया। उन्होंने लहंगा सेट के साथ चमचमाती हीरे की ज्वैलरी पहनी, जिसमें एक्ट्रेस ने एक चोकर नेकलेस, प्यारा झुमका, अंगूठियां और एक ब्रैसलेट शामिल हैं।

मेकअप और बालों ने किया और भी कमाल

बात मेकअप और हेयर स्टाइल की करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग में खुला छोड़ा है। और मेकअप में प्रियंका ने फेदर्ड आइब्रो, स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजे पलकों, ब्लश, बेरी-टोन लिप्स और ग्लोइंग हाइलाइटर के साथ अपने ग्लैम लुक को कंप्लीट किया।

इसे भी पढ़ें- Veer Pahariya: ये नया एक्टर जो अक्षय कुमार को फिटनेस और फैशन में दे रहा मात, देखिए Photos