31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free in up : बिजली के साथ ये 5 चीजें मिलेंगी बिल्कुल मुफ्त, शपथ लेते ही सीएम योगी कर सकते हैं ये घोषणाएं

Free in up : योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) के शपथ ग्रहण करते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) घोषणा पत्र के अनुसान पांच बड़े वादों को पूरा कर सकते हैं। इनमें मुफ्त एलपीजी गैस (Free LPG) और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली (Free electricity) समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मुफ्त सेवाओं (5 Free services) का ऐलान करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Mar 16, 2022

5-things-are-going-to-get-free-with-electricity-in-up.jpg

Free in up : यूपी में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह (Swearing ceremony) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ कई मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत भाजपा के कई बड़े-बढ़े नेताओं के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। उम्मीद है कि शपथ ग्रहण करते ही सीएम योगी आदित्यनाथ घोषणा पत्र में किए गए पांच बड़े वादों को पूरा कर सकते हैं। इनमें मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी दूसरे कार्यकाल के पहले भाषण में इन 5 मुफ्त सेवाओं (5 Free services) का ऐलान करने वाले हैं।

मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर (Free lpg gas cylinder)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी हर चुनावी रैली में गरीबों को होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का बड़ा वादा किया था। भाजपा भले ही अपने इस वादे को होली से पहले पूरा नहीं कर सके। लेकिन, पूरी उम्मीद है कि शपथ ग्रहण करते ही योगी आदित्यनाथ अपने इस वादे को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें- कमाल की है ये ट्रिक, बढ़ जाएगी पंखे-कूलर की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा (Free Bus Travel for Senior Citizen Women)

सरकार 60 साल या उससे अधिक आयु की महिलाओं को साधारण से लेकर एसी बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दे सकती है। इसको लेकर सरकार ने कवायद भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने इसको लेकर सर्वे भी कर लिया है। पूरी उम्मीद है कि सीएम योगी इसकी भी घोषणा कर सकते हैं।

सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली (Free electricity to farmers)

उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे को भी भाजपा सरकार बनते ही पूरा कर सकती है। अगर भाजपा अपने इस वादे को पूरा करती है तो यूपी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने वाला देश का छठा राज्य बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- एक रूपया भी नहीं आएगा बिजली बिल, 24 घंटे मजे से चलाएं ये एसी

कॉलेज छात्राओं को मुफ्त स्कूटी (Free scooty to college girls)

भाजपा के घोषणा पत्र में कॉलेज की छात्राओं को मुफ्त स्कूटी के अलावा युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और लैपटॉप मुफ्त देने का वादा किया गया था। उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ वादे को पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं।

फ्री राशन योजना भी जारी रहने की उम्मीद (Free ration scheme)

यूपी में मुफ्त राशन वितरण योजना जारी रहने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी 2024 यानी लोकसभा चुनाव तक इस योजना को जारी रखने का ऐलान कर सकते हैं।