
aaj ka mausam
IMD Rainfall Alert IN UP: उत्तर प्रदेश में पड़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि आज यानी 13 से लेकर 15 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
UP के इन जिलों में चलेगी तेज हवा
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के सीनियर मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मध्य क्षोभमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 अप्रैल शनिवार को उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश पड़ने की संभावना है। इस समय मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़,बागपत, हापुड़, बदायूं, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, और संभल के आसपास के क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
UP के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग की मानें तो पीलीभीत, रामपुर,आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर,कासगंज, मुरादाबाद, एटा और फिरोजाबाद के आसपास बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। सीनियर मौसम विज्ञानी ने कहा, "14 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।"
UP के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी हुआ
उत्तर प्रदेश के मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, ललितपुर, महोबा, संभल, शामली,अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, हाथरस, झांसी और आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। वहीं मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा, आगरा, बिजनौर, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है।
Updated on:
13 Apr 2024 05:27 pm
Published on:
13 Apr 2024 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
