
Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सूबे में गुंडागर्दी होती थी। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले 7 सालों से कोई दंगा नहीं हुआ है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके 3 यार हैं आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी।
UP में विपक्ष का नहीं खुलेगा खाता
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता भी मान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में उनका खाता नहीं खुलने वाला। इसलिए जो चुनाव प्रचार में जा रहे हैं वो केवल फॉर्मेलिटी पूरी करने जा रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं। इसका हमें भी विश्वास है और विपक्ष भी इस बात को जानता है।
सपा-कांग्रेस नहीं है कोई विचारधारा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने का दौर अब खत्म हो गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। BJP की विचारधारा है और इसी विचारधारा पर हम काम कर रहे हैं। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ लोगों को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है।
एक साथ मिले भू और शराब माफिया
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अखिलेश यादव को समर्थन के ऐलान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भू-माफिया और शराब माफिया सब एक साथ मिल गए हैं। लेकिन उसका जवाब जनता दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि सपा के कार्यकाल में खाली प्लाट हमारा है का नारा चलता था। समाजवादी पार्टी गुंडे और माफियाओं के पैदा करने की फैक्ट्री रही है। लेकिन आज बीजेपी सरकार में माफियाओं के खिलाफ आज कार्रवाई हो रही है।
Updated on:
13 Apr 2024 03:40 pm
Published on:
13 Apr 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
