2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akhilesh Yadav Tweet: भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है- अखिलेश

अखिलेश बोले - बीजेपी के पास निकाय चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं दिया टिकट, दिवालिया हो गई है पार्टी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 24, 2023

कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान कर रही

कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान कर रही

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला। सपा मेयर प्रत्याशी के बीजेपी में जाने पर भड़के अखिलेश। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिवालिया हो गई है, प्रत्याशी तक नहीं , दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करती है बीजेपी।

यह भी पढ़ें: खतरनाक : यूपी में हर तीसरे व्यक्ति का लीवर फैटी, जानें बचाव के उपाय

भाजपा में दिखी अंदरूनी कलह

अखिलेश ने कहा कि बड़ी पार्टी का दावा करने वालों का दिवालियापन देखिए। उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है, या कार्यकर्ताओं का अपमान। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान कर रही। भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Nikay Chunav: आज से निकाय चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


बीजेपी मुसीबत में कभी संवेदना नहीं देती: अखिलेश यादव

भाजपा सरकार को किसानों की, गरीबों की, मुसीबत से कभी कोई संवेदना नहीं रही है। किसानों की फसलें बिजली विभाग की लापरवाही और अग्निशमन दल की लेट लतीफे की वजह से खाक हुई है। इसके लिए सरकारी तंत्र दोशी है। किसानों को समय से उचित मुआवजा तत्काल दिया जाना चाहिए ताकि वे फिर से अपनी घर-गृहस्थी व्यवस्थित कर सकें। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण ही उसके प्रति लोगों में तीव्र आक्रोष व्याप्त है। नगर निकाय के चुनावों में जनता भाजपा को सख्त जवाब देगी।