20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिंडर पर प्यार की तलाश ले सकती है जान, ब्लैमेलिंग का यह चैट पढ़कर डर जाएंगे आप

Dating App Tinder: सोशल वर्कर और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि टिंडर पर कई लड़कियां अब कैसे ब्लैकमेलिंग कर रही हैं। उन्होंने एक लड़की और लड़के के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Dec 25, 2023

Blackmailing Whatsapp Chat Between Tinder Girl And Boy

Dating App Tinder: डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कोविड के बाद बड़ी संख्या में युवक-युवतियां अपना पार्टनर ढूंढने के लिए ऐसे ऐप्स का सहारा ले रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन ऐप्स के जरिए मर्डर, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और मनी फ्रॉड जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे केस यूपी भी आ चुके हैं।

अभी दिसंबर के पहले सप्ताह में ही डेटिंग ऐप पर मस्ती का लालच देकर लड़कों को लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ था। सोशल वर्कर दीपिका नारायण भारद्वाज ने सोशल मडिया एक्स पोस्ट पर एक वॉट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसे देखकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में ऐसा भी होता है!

पुरुषों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं सामने लाने वाली सोशल वर्कर और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि टिंडर पर कई लड़कियां अब कैसे ब्लैकमेलिंग कर रही हैं। उन्होंने एक लड़की और लड़के के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है।

रोंगटे खड़े कर देगा यह वॉट्सऐप चैट

सोशल वर्कर और फिल्म मेकर दीपिका ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा, "उसकी हिम्मत तो देखिए! 1,000 रुपये के पीछे ये किसी को भी रेपिस्ट बना रही है! यह अगले दर्जे का स्कैम है।' उन्होंने टिंडर इंडिया को टैग करके पूछा कि आखिर इस प्लैटफॉर्म पर चल क्या कहा है? उन्होंने जो स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, उसमें लड़की की तरफ से बातचीत शुरू होती है जिसका नाम तान्या है। वो लिखती है, 'हे, मैं तान्या हूं। आप प्रवीण हैं?' लड़का जवाब देता है, 'हे, हां (प्रवीण ही हूं)।" बातचीत का सिलसिला कुछ यूं आगे बढ़ता है...

तान्या: हम्म, और बताओ

प्रवीण: आप करती क्या हैं?

तान्या: देखिए, मुझे लगा कि आप बहुत जेनुइन हैं, इसलिए तुम पर भरोसा किया। आपसे कुछ पूछा था, इसलिए मेसेज की यहां।

प्रवीण: आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। बताइ क्या बोलना चाहती हैं।

तान्या: दरअसल थोड़ा अजीब है।

प्रवीण: क्या?

तान्या: पता नहीं, मुझे पूछना भी चाहिए या नहीं?

प्रवीण: अगर यह जरूरी है तो पूछ लीजिए।

तान्या: तो मैं सीधे-सीधे पूछ रही हूं। लेकिन प्लीज मुझे जज मत कीजिएगा। आपके पास 1,000 रुपये होंगे क्या प्रवीण? मुझे जरूरत पड़ गई है। एक घंटे में घर जाकर भेज दूं तो चलेगा क्या?

प्रवीण: सॉरी, मैं जब तक जान ना लूं कि आप कौन हैं, कहां रहती हैं तब तक पैसे नहीं भेज सकता।

तान्या: छोड़ो।

प्रवीण: इसके लिए सॉरी लेकिन क्या आप अपनी आईडी शेयर कर सकती हैं।

तान्या: किसलिए?

प्रवीण: आप कौन हैं, जानने के लिए।

संबंधित खबरें

तान्या: तुमसे हेल्प मांगी तो किया नहीं और (गाली) तू मेरा आईडी मांग रहा। देती हूं तुझे आईडी।

पैसे नहीं मिलने पर आग-बबूला हुई लड़की

इसके बाद लड़की अपने असली रंग में आती है। वह प्रवीण को एक स्क्रीनशॉट शेयर करती है। यह एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। साक्षी सिंह नाम के हैंडल के इस पोस्ट में लिखा है, 'हे गाइज, मिलिये इनसे। ये वो (गाली) इंसान है जो सारी लड़कियों से गलत बातें करता है। इसने दो छोटी लड़कियों का रेप किया है। इन जैसे लोगों की वजह से ही हमारा देश आज भी करप्शन में है। इसको इतना शेयर करो ताकि ये पकड़ा जाए।' पोस्ट में प्रवीण का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। इस पोस्ट के साथ प्रवीण को लिखती है, 'सब्र कर। तुम्हें जल्दी ही पता चल जाएगा।'

प्रवीण का जवाब

प्रवीण की तरफ से भी जवाब आता है। वो लिखता है, ओके, 'तुम्हारी बेवकूफी का इंतजार है।' बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है। तान्या उर्फ साक्षी सिंह लिखती है: 'तुम्हें करना भी चाहिए। तुम मेरे दुश्मन नहीं हो, लेकिन मैं बस तुमसे नफरत करती हूं। अभी ज्यादा लोगों ने नहीं देखा है। 1,000 रुपये कर दो हटा दूंगी वायरल होने से पहले। लेकिन अगर तुम मेरे साथ उलझना चाहते हो तो ठीक है।

प्रवीण: तुम इतनी बड़ी मूर्ख हो कि तुम्हें लगता है मैं इस धमकी से डर जाऊंगा। तुम्हारी आईडी क्या है, पागल लड़की?

तान्या: तुम्हें जल्द पता चल जाएगा। तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो।

प्रवीण: जाओ, जो करना है कर लो।

तान्या: बिल्कुल।

बातचीत का स्क्रीन शॉर्ट देखकर खड़े हो गए होंगे रोंगटे

इस बातचीत से आपके भी रोंगटे खड़े हो गए होंगे। सोचिए, किस तरह एक हजार रुपये के लिए किसी व्यक्ति को बलात्कारी साबित करने का दुष्प्रचार शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर आखिर किसे इतनी फुर्सत है कि वो सच्चाई का पता करने की कोशिश भी करे। यहां तो कोई बात सामने आई नहीं कि लोग भावना में बहकर उसे आगे बढ़ाने में जुट जाते हैं- खासकर बात महिलाओं से दुर्व्यवहार का हो तो फिर तो कथित आरोपी तुरंत विलेन बन जाता है। इसका का फायदा उठाते हैं फर्जीवाड़े के धंधे में जुटे लोग। कोई जरूरी नहीं कि प्रवीण से पैसे ऐंठन की कोशिश में जुटी कोई लड़की ही हो। संभव है वह कोई लड़का हो क्योंकि वॉट्सऐप पर उसने अपना नाम तान्या बताया और सोशल मीडिया पोस्ट किया साक्षी सिंह के नाम से।

यूपी में भी आ चुके हैं ऐसे केस

इससे पहले यूपी में भी डेटिंग एप पर दोस्ती कर 300 से ज्यादा महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। मार्च 2023 में नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें पांच नाइजीरियाई युवक और भूटान की एक युवती शामिल थीी। गिरोह दनकौर कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी में किराये पर फ्लैट लेकर वारदात कर रहे थे।