Egg Rate Today (5th January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: ठंड में लोग खूब खा रहे हैं अंडें
लखनऊPublished: Jan 05, 2022 08:51:05 am
Egg Price Today: ठंड के मौसम में बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत अंडों के साथ ही करते हैं। यह प्रोटीन का एक सस्ता सोर्स है और साथ ही, शरीर को कड़ाके की सर्दी में गर्मी का अहसास भी देता है।
Egg Rate Today (5th January 2022): ठंड के मौसम में बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत अंडों के साथ ही करते हैं। यह प्रोटीन का सोर्स है, इसके साथ ही शरीर को कड़ाके की ठंड में गरमी का अहसास भी देता है। यही वजह है कि अंडों की डिमांड में उछाल देखा जा रहा है। बावजूद इसके अंडे की सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है। बढ़ती ठंड के साथ ही अंडों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अंडों की अधिक मांग के कारण उत्तर प्रदेश में थोक मूल्य में 557 रुपये, खुदरा बाजार में 634 रुपये तो वहीं सुपर मार्केट में 676 रुपए में बिक रहा है। अंडे की मांग वर्तमान में नवंबर की तुलना में अधिक है।