31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow molestation: कोचिंग जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारा

Lucknow molestation: दोनों में थी अच्छी दोस्ती, किसी बात पर हुई नाराजगी, लड़की ने छोड़ा बोलना तो, देने लगा धमकी, पुलिस ने तुरंत दर्ज की कम्प्लेन।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 03, 2023

छात्रा और शोहदे में थी अच्छी दोस्ती 

छात्रा और शोहदे में थी अच्छी दोस्ती 

कैंट इलाके में रहने वाली एक छात्रा से बीच सड़क पर शोहदे ने छेड़छाड़ शुरू कर दी, विरोध करने पर उन लोगों ने छात्रा को मारा और धमकाया। पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खेला जा रहा है सट्टा किंग, रहे सावधान


छात्रा और शोहदे में थी अच्छी दोस्ती

इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार के मुताबिक नीलमथा में रहने वाली छात्रा के मोहल्ले में रहने वाले सनी रावत से दोस्ती थी। बाद में अनबन हो गई और छात्रा ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी सनी छात्रा को परेशान करने लगा। छात्रा के परिजनों ने सनी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना।

यह भी पढ़ें: लखनऊ बीकेटी में शादी समारोह में चली गोली और फिर मच गया हंगामा

पीड़ित लड़की ने बताई घटना
पीड़िता के अनुसार 28 फरवरी को वह कोचिंग जा रही थी। तभी रास्ते में सनी ने रोककर छेड़छाड़ की, विरोध पर मारपीट करने लगा और धमकी भी दिया कहा कि किसी को बताया तो बहुत बुरा हाल करुगा। पीड़िता ने कहाकि जब उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला।

यह भी पढ़ें: लखनऊ की NIA COURT ने सुनाया फैसला, 7 आतंकियों को फांसी और 1 को उम्रकैद की सजा

पुलिस ने दर्ज की केस
छेड़छाड़ करने के बाद धमकी और मारपीटका केस दर्ज कराया पीड़िता के परिवार ने। कैंट थाने पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लिया और एफआईआर दर्ज करते ही खोजबीन शुरू कर दी।