scriptआज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर | Gold Rate Silver Rate Silver Rates Sone Chandi ka Bhav aaj ka rate | Patrika News
लखनऊ

आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर

Gold Silver Price Today: आज का सोना-चांदी का भाव, पिछले 10 दिनों के सोने-चांदी के दाम, देखें ताजा भाव।

लखनऊDec 14, 2020 / 11:16 am

नितिन श्रीवास्तव

आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर

आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर

लखनऊ. जहां तक सोने-चांदी की खरीदारी की बात है तो नवाबों का शहर लखनऊ इसमें कोई अपवाद नहीं है। यहां सोना-चांदी मुख्य रूप से आभूषणों के रूप में खरीदा जाता है और दूसरा लोग निवेश के लिए भी इसकी खरीदारी करते हैं। जानकारों क मुताबिक किसी भी रूप में सोना-चांदी निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया है, खासकर आर्थिक अस्थिरता के समय में। राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो यहां सोने-चांदी की कीमत राजनीतिक घटनाक्रम, मौजूदा बाजार की स्थिति और मुद्रा की ताकत जैसे कई कारणों से प्रभावित होती है।
सोना का भाव

आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर
चांदी का भाव

आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर
दरअसल राज्य के आधार पर सोने-चांदी की कीमते अलग-अलग होती हैं। उसके पीछे परिवहन / ट्रांसपोर्ट लागत मुख्य रूप से जिम्मेदार होती हैं। एक स्थान से दूसरे स्थान पर सोने को ले जाने के लिए उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है और इसकी लागत को भी सोने-चांदी के मूल्य में जोड़ा जाता है। इसके अलावा सोने के कारोबार के राज्य के स्थानीय संघ भी उस विशेष राज्य में सोने-चांदी की कीमत निर्धारित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
//?feature=oembed

Home / Lucknow / आज का सोना-चांदी का भाव: पांच दिनों से सस्ता बना है सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने में बिलकुल भी न करें देर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो