scriptमच्छरों का काल है एलईडी सक्शन लैंप, कीमत मात्र 273 रुपये , जानें कैसे करता है काम | How to save family from mosquito | Patrika News
लखनऊ

मच्छरों का काल है एलईडी सक्शन लैंप, कीमत मात्र 273 रुपये , जानें कैसे करता है काम

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर यह डिवाइस आसानी से खरीदा जा सकता है। खास बात है कि इस डिवाइस का कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह हमारी सेहत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है। वहीं आसानी से मच्छरों को समाप्त कर देता है। इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो यह काफी सस्ता है। ऑनलाइन साइट पर यह मात्र ₹273 में उपलब्ध है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी इसे खरीद कर मच्छरों से निजात पाने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।

लखनऊMar 27, 2022 / 11:19 am

Prashant Mishra

machare_2.jpg
लखनऊ। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में शाम होते ही मच्छर आपको परेशान करना शुरू कर देते हैं। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए कई तरह के उपकरण मौजूद हैं। लोग घर में लिक्विड की मदद से मच्छरों को भगाने का काम करते हैं। लेकिन यह लिक्विड कई बार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए मार्केट में कई उपकरण मौजूद हैं जो अलग-अलग तरह से मच्छरों से निजात दिलाने का काम करते हैं। इन दिनों एक नया डिवाइस ट्रेन में है जो काफी पसंद किया जा रहा है।
इन दिनों मच्छरों को भगाने के लिए एलईडी सेक्शन लैंप डिवाइस मार्केट में उपलब्ध है जो मच्छरों को भगाने व मारने में काफी कारगर साबित हो रहा है। यह डिवाइस छोटे से स्पीकर की तरह देखने में लगता है जिसे काफी खूबसूरत भी बनाया गया है। इसे लाइट से कनेक्ट करके कमरे के कोने में रखना है फिर उसके बाद यह काम करना शुरू करता है यह डिवाइस मच्छरों को अपनी तरफ खींचता है और उसके बाद बाहर नहीं निकाल देता। यह वैक्यूम क्लीनर की तरह मच्छरों को अपनी तरफ खींचने का काम करता है जिसके बाद डिवाइस में बनी चेंबर में मच्छर इकट्ठे होते जाते हैं कुछ ही मिनटों में कमरे को मच्छर से किल कर देता है।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर यह डिवाइस आसानी से खरीदा जा सकता है। खास बात है कि इस डिवाइस का कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह हमारी सेहत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है। वहीं आसानी से मच्छरों को समाप्त कर देता है। इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो यह काफी सस्ता है। ऑनलाइन साइट पर यह मात्र ₹273 में उपलब्ध है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी इसे खरीद कर मच्छरों से निजात पाने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Home / Lucknow / मच्छरों का काल है एलईडी सक्शन लैंप, कीमत मात्र 273 रुपये , जानें कैसे करता है काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो