scriptIndian Railways : यूपी की इस मशहूर ट्रेन का 1 जून से बदला रहा है टाइम, जानें इस ट्रेन का नाम | Indian Railways Time changed this famous train UP 1 June know name | Patrika News
लखनऊ

Indian Railways : यूपी की इस मशहूर ट्रेन का 1 जून से बदला रहा है टाइम, जानें इस ट्रेन का नाम

Indian Railways रेलवे ने अपनी एक मशहूर ट्रेन की टाइमिंग चेंज की है। तो अलर्ट हो जाएं जानें वो कौन सी ट्रेन है जिसका समय बदल दिया गया है। यात्री नए समय को नोट कर लें। जिससे कि उनको सफर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। यह टाइम परिवर्तन एक जून से हो रहा है। जानें ट्रेन का नाम

लखनऊMay 23, 2022 / 11:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways :  रेलवे की चालाकी, सिर्फ छोटा से बदलाव कर किराया बढ़ाया तीन गुना, जानें वजह

Indian Railways : रेलवे की चालाकी, सिर्फ छोटा से बदलाव कर किराया बढ़ाया तीन गुना, जानें वजह

रेलवे ने अपनी एक मशहूर ट्रेन की टाइमिंग चेंज की है। तो अलर्ट हो जाएं जानें वो कौन सी ट्रेन है जिसका समय बदल दिया गया है। तो लखनऊ से आगरा जाने वाले और आगरा से लखनऊ आने वाले सभी ट्रेन यात्री सावधान हो जाएं, क्योंकि लखनऊ-आगरा को जोड़ने वाली इस ट्रेन का समय बदल दिया गया है। तो हम नाम बताते है कि, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) से सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत है। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के अंतर्गत संचालित होने वाली आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (Agra Fort-Lucknow Junction Intercity Express) के संचालन समय में बदलाव किया जा रहा है। आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस का 1 जून से समय बदल दिया जा रहा है। यात्री नए समय को नोट कर लें। जिससे कि उनको सफर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा से सुबह 06.31 रवाना होता है। और अपने गंत्वय लखनऊ दोपहर 12.25 पर पहुंचती है। इसी प्रकार लखनऊ से चलाने वाली ट्रेन दोपहर 3.55 को रवाना होती है और रात 10.13 पर आगरा फोर्ट पहुंच जाती है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. इन्टरसिटी एक्सप्रेस के संचलन समय में 01 जून, 2022 से संशोधन किया गया है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट से 01 जून, 2022 से संशोधित समयानुसार टुण्डला जं. से 07.12 बजे, फिरोजाबाद से 07.29 बजे, षिकोहाबाद से 07.44 बजे, इटावा से 08.16 बजे, भरथना से 08.32 बजे, फफूंद से 08.55 बजे, झींझक से 09.20 बजे, रूरा से 09.35 बजे एवं पनकीधाम से 10.00 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल पूर्व निर्धारित समय 10.50 बजे पहुंचेगी।

Home / Lucknow / Indian Railways : यूपी की इस मशहूर ट्रेन का 1 जून से बदला रहा है टाइम, जानें इस ट्रेन का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो