28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kidney Problem: मुंह से भी मिलते हैं किडनी में गड़बड़ी के संकेत जानिए कैसे

Kidney Problem किडनी की समस्या है, तो आपका शरीर खनिजों को बाहर निकालने की क्षमता खो देता है। सावधान रहें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 28, 2023

किडनी डिजीज में ऐसे रखें ओरल हाइजीन का ख्याल

किडनी डिजीज में ऐसे रखें ओरल हाइजीन का ख्याल

दिल और सांस की सेहत के अलावा, हमें हमारी किडनी की रक्षा करना भी जरूरी है। सही जीवन शैली के साथ, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का प्रबंधन करके आप किडनी की बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं। किसी भी अन्य साइलेंट किलर बीमारी की तरह, किडनी खराब होने के लक्षण को शुरुआत में जान पाना मुश्किल होता है। ये बातें होप डेंटल हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. हिमांगी दुबे ने कही।

यह भी पढ़ें: बच्चों के सिर पर मंडरा रहा खतरनाक बीमारी का खतरा, वैक्सीन के लिए नहीं मिल रहे वाहन

किडनी की परेशानी से यूरिया जमा होता है

मुंह से किडनी में गड़बड़ी के संकेत- उन्होंने बताया कि,सांसों की दुर्गंध किडनी की समस्या का संकेत हो सकती है। यह, शरीर में यूरिया के अधिक निर्माण के कारण होती है। किडनी की समस्या के कारण शरीर में यूरिया जमा हो जाता है। शरीर में अतिरिक्त यूरिया आपकी सांस और स्वाद को प्रभावित कर सकता है। यदि आपको किडनी की समस्या है, तो आपका शरीर खनिजों को बाहर निकालने की क्षमता खो देता है। समय के साथ, इन खनिजों का लेवल ब्लड फ्लो में बढ़ने के कारण बदबूदार सांस को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें: Health news : लोकबंधु अस्पताल में अब मिलेगा cervical cancer का इलाज

शुगर बढ़ने पर मुंह से बदबू और मसूड़ों से खून की समस्या

डायबिटीज से सिर्फ आपके ऑर्गेन पर ही नहीं, बल्कि ओरल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसा इस वजह से क्योंकि हाई शुगर लेवल व्हाइट ब्लड सेल्स को कमजोर करता है, जो मुंह में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ शरीर को प्रोटेक्ट करने का काम करता है। यही वजह है कि अधिकतर डायबिटीज पेशेंट्स को ओरल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। शुगर बढ़ने पर मुंह से बदबू और मसूड़ों से खून की समस्या सामान्यत: देखी गयी है। डायबिटीज पेशेंट ओरल सर्जरी या अन्य डेंटल प्रोसीजर के बाद भी जल्दी ठीक नहीं होते हैं, क्योंकि डायबिटीज की वजह से प्रभावित जगह पर ब्लड फ्लो आसानी से नहीं हो पाता, इस वजह से वो डैमेज हो जाता है।

यह भी पढ़ें: AKTU के 2361 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, जानिए वजह

किडनी डिजीज में ऐसे रखें ओरल हाइजीन का ख्याल

1-किडनी के पेशेंट साल में कम से कम दो बार अपने दांतों की सफाई और जांच कराएं ,दिन में एक बार डेंटल फ्लॉस का उपयोग ,करके दांतों पर प्लाक को बनने न दें, हर मील के बाद दांतों को ब्रश करें,यदि डेंचर का प्रयोग करते हैं ,तो उन्हें रोजाना साफ करें, धूम्रपान करने से बचें।