scriptCervical cancer treatment will now be available in Lucknow Lok Bandhu Hospital | Health news : लोकबंधु अस्पताल में अब मिलेगा cervical cancer का इलाज | Patrika News

Health news : लोकबंधु अस्पताल में अब मिलेगा cervical cancer का इलाज

locationलखनऊPublished: Mar 26, 2023 08:25:46 am

Submitted by:

Ritesh Singh

सर्वाइकल कैंसर का नाम सुनते ही मौत की दस्तक सुनाई देनी शुरू हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं है, कैंसर में जल्द मिलेगा सुरक्षित इलाज।

आधुनिक मशीन का लाभ मरीजों को जल्द
आधुनिक मशीन का लाभ मरीजों को जल्द
देश में सर्वाइकल कैंसर लगातार तेजी से अपना पैर पसार रहा है । ये महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। जिससे लगभग 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक विश्वव्यापी अभियान चलाया है, इसके तहत सर्वाइकल कैंसर को शुरुआती में ही खत्म किया जा सकता है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.