Health news : लोकबंधु अस्पताल में अब मिलेगा cervical cancer का इलाज
लखनऊPublished: Mar 26, 2023 08:25:46 am
सर्वाइकल कैंसर का नाम सुनते ही मौत की दस्तक सुनाई देनी शुरू हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं है, कैंसर में जल्द मिलेगा सुरक्षित इलाज।


आधुनिक मशीन का लाभ मरीजों को जल्द
देश में सर्वाइकल कैंसर लगातार तेजी से अपना पैर पसार रहा है । ये महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। जिससे लगभग 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक विश्वव्यापी अभियान चलाया है, इसके तहत सर्वाइकल कैंसर को शुरुआती में ही खत्म किया जा सकता है ।