26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले, 70 अन्य संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार

राजधानी लखनऊ में पिछले 48 घंटों में डेंगू के कम से कम 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 70 अन्य संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों को सर्तक रहने और डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले, 70 अन्य संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार

लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले, 70 अन्य संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार

राजधानी लखनऊ में पिछले 48 घंटों में डेंगू के कम से कम 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 70 अन्य संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों को सर्तक रहने और डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। पाठक के पास स्वास्थ्य विभाग भी है। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी अस्पतालों में बुखार के मामलों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जिले के कई हिस्सों में बारिश के कारण पानी जमा होने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है।

अगले 10 दिन महत्वपूर्ण - कौसर उस्मान

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ संकाय प्रोफेसर कौसर उस्मान ने कहा, जहां तक डेंगू का संबंध है, अगले 10 दिन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मामले काफी बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े - रेलवे चलाएगा दशहरा और दीपावली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, तुरंत कराएं बुंकिंग मिलेंगी कंफर्म बर्थ

अब तक कुल 159 डेंगू के मामले सामने आए - योगेश रघुवंशी

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लखनऊ योगेश रघुवंशी ने कहा, यूपी की राजधानी में इस साल जनवरी से अब तक कुल 159 डेंगू के मामले सामने आए हैं। एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, पिछले एक सप्ताह में अस्पताल आने वाले बुखार के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है और संभव है कि आने वाले सप्ताह में यह और बढ़ सकता है। तेज बुखार होने पर आपनी मर्जी से अंदाजन दवा लेने से बचना चाहिए और चिकित्सक से उचित सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े - लखनऊ के इटौंजा में मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 लोग तालाब में डूबे, 9 की मौत