Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Road Accident: शहीद पथ पर फिर कहर, कार हादसे में व्यापारी की मौत, दो घायल

Lucknow Unnao Road Accident: लखनऊ के शहीद पथ पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में सीमेंट के गमले बनाने वाले व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। व्यापारी बनारस से उन्नाव लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 06, 2025

फोटो सोर्स : Patrika: बनारस से लौट रहे थे उन्नाव, अनियंत्रित होकर कार अज्ञात वाहन में जा घुसी, पुलिस ने शुरू की जांच, घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी

फोटो सोर्स : Patrika: बनारस से लौट रहे थे उन्नाव, अनियंत्रित होकर कार अज्ञात वाहन में जा घुसी, पुलिस ने शुरू की जांच, घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी

Lucknow Accident: राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक कार में सवार होकर बनारस से अपने घर उन्नाव लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन के पीछे जा भिड़ी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े : लखनऊ में हैवानियत के बाद इंसाफ: मासूम से दुष्कर्म करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

इस हादसे में कार चला रहे 35 वर्षीय व्यापारी रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए दो अन्य व्यक्तियों की पहचान 22 वर्षीय शादाब और 45 वर्षीय जहीर के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कारोबार के सिलसिले में गए थे बनारस

हादसे का शिकार हुए तीनों युवक उन्नाव जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक रिजवान अपने साथी शादाब और जहीर के साथ सीमेंट के गमले बनाने का कारोबार करते थे। व्यापार के सिलसिले में तीनों कुछ दिन पहले बनारस गए थे। शुक्रवार को तीनों एक ही कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। कार को रिजवान स्वयं चला रहे थे।

यह भी पढ़े : सड़कें असुरक्षित, चौकियां लापता: राजधानी में बढ़ते दुष्कर्म के मामले

शहीद पथ पर जैसे ही उनकी कार बिजनौर थाना क्षेत्र के पास पहुंची, तभी यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने चल रहे एक अज्ञात बड़े वाहन के नजदीक आ गई। ड्राइवर के पास ब्रेक लगाने या दिशा बदलने का समय नहीं था। तेज रफ्तार के कारण कार सीधा उस वाहन के पीछे जा भिड़ी, जिससे आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोगों की नजर मौके पर गई। कुछ ही देर में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजनौर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़े : IRS Officer Attack:: आईआरएस अफसर पर हमला! खून निकलता रहा, फिर भी बरसते रहे मुक्के

पुलिस टीम ने सबसे पहले कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। उस समय तक रिजवान की हालत बेहद गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल शादाब और जहीर को अस्पताल भेजा। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

शोक में डूबा परिवार

इस हादसे की खबर जैसे ही उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित मृतक और घायलों के परिवारों तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया। रिजवान के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रिजवान परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार भी लगाई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

बिजनौर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उस अज्ञात वाहन की पहचान हो सके जिससे यह टक्कर हुई।

यह भी पढ़े : नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के समय अज्ञात वाहन की गति क्या थी और वह किस प्रकार से कार के सामने आया। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि दुर्घटना के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके।

रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

शहीद पथ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार चालक थकान या नींद के कारण नियंत्रण खो बैठते हैं तो कई बार ओवरटेकिंग के दौरान ऐसे हादसे हो जाते हैं। बीते कुछ महीनों में शहीद पथ पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिनमें अनेक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े : अब घर बनाना पड़ेगा भारी! बढ़ सकते हैं 9 तरह के सरकारी शुल्क

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार इस रूट पर कई जगहों पर सड़क किनारे पर्याप्त रोशनी नहीं है और कई स्थानों पर अचानक उभरती ट्रैफिक बाधाएं चालक को चौंका देती हैं। तेज रफ्तार में वाहन चलाते समय यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो जानलेवा हादसा होने की पूरी आशंका रहती है।

स्थानीय लोग बोले-शहीद पथ पर बढ़े पुलिस गश्त

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से शहीद पथ पर रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस रूट पर देर रात भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है और कई बार चालक नींद या नशे की हालत में भी गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा स्पीड लिमिट का कड़ाई से पालन कराना और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाने की भी मांग की गई है।