3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scholarship Scheme: टोल कर्मियों के बच्चों को स्कॉलरशिप, 30 नवंबर तक करें आवेदन, मिलेगा शिक्षा में सहयोग

NHAI Scholarship: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पर्यवेक्षक, गार्ड, कैशियर सहित सभी कर्मियों के बच्चों को शिक्षा सहायता दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 13, 2025

टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल (फोटो सोर्स : AI)

टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल (फोटो सोर्स : AI)

Scholarship Scheme 2025 :  देशभर के टोल प्लाजाओं पर कार्यरत हजारों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत टोल कर्मियों के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Scheme) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति सीमित है, लेकिन जिनमें पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा प्रबल है। इस योजना के तहत टोल प्लाजा पर कार्यरत पर्यवेक्षक, कैशियर, गार्ड, तकनीकी स्टाफ और सहायक कर्मियों के बच्चे छात्रवृत्ति पाने के पात्र होंगे। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

शिक्षा में समान अवसर देना

एनएचएआई द्वारा शुरू की गई यह पहल उस वर्ग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है जो देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान रहता है। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी देश के बुनियादी ढांचे के संचालन का अहम हिस्सा हैं। उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। इस योजना के माध्यम से ऐसे कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर तक की पढ़ाई में शिक्षा शुल्क, किताबों और अन्य खर्चों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)

  • पात्रता: टोल प्लाजा पर कार्यरत नियमित या अनुबंधित कर्मचारी के बच्चे। जिनकी मासिक आय ₹30,000 से कम हो।
  • शैक्षिक स्तर: कक्षा 6 से लेकर स्नातक/डिप्लोमा कोर्स तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • न्यूनतम अंक: पिछली परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन अवधि: आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है।
  • अन्य शर्तें: केवल उन्हीं बच्चों को लाभ मिलेगा जो किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय, कॉलेज या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं।

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

एनएचएआई ने आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है ताकि देश के किसी भी हिस्से से कर्मचारी आसानी से आवेदन कर सकें। इच्छुक आवेदक NHAI की आधिकारिक वेबसाइट www.nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे

  • विद्यार्थी का पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
  • अभिभावक का कर्मचारी प्रमाणपत्र (टोल मैनेजर से सत्यापित)
  • आय प्रमाणपत्र
  • पिछली परीक्षा की अंक पत्रिका
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • आवेदन की जांच के बाद पात्र उम्मीदवारों को ईमेल व एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति (Scholarship Amount)

योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को उनके शैक्षणिक स्तर के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी:

शिक्षा स्तरछात्रवृत्ति राशि (प्रति वर्ष)
कक्षा 6 से 10₹10,000 तक
कक्षा 11-12₹15,000 तक
स्नातक/डिप्लोमा कोर्स₹25,000 तक
इसके अतिरिक्त, कुछ विशेष परिस्थितियों में मेधावी छात्रों को एकमुश्त प्रोत्साहन राशि ₹50,000 तक भी दी जा सकती है।

CSR के तहत सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण

यह स्कॉलरशिप योजना एनएचएआई के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम के तहत अथॉरिटी देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई प्रोजेक्ट चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में उनके बच्चों को शिक्षित करना दीर्घकालिक सामाजिक निवेश साबित होगा।

कर्मचारियों में उत्साह, बच्चों के सपनों को मिलेगा पंख

इस घोषणा के बाद टोल कर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ के एक टोल प्लाजा कर्मचारी अमित वर्मा ने कहा कि हमारे बच्चों के लिए पढ़ाई का खर्च बड़ा बोझ होता है। एनएचएआई की इस योजना से बहुत राहत मिलेगी। अब बच्चों के सपनों को पंख लगेंगे। एक अन्य कर्मचारी रीना चौहान, जो बतौर कैशियर काम करती हैं, ने बताया कि मेरी बेटी 12वीं में है। हम चाहते हैं कि वह इंजीनियर बने। यह छात्रवृत्ति उसकी पढ़ाई में बहुत मदद करेगी।”

NHAI के मुताबिक देशभर में 40,000 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे

एनएचएआई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में करीब 1,200 से अधिक टोल प्लाजाओं पर लगभग 40,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश निजी एजेंसियों या ठेकेदारों के माध्यम से नियोजित हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना से कम से कम 15,000 छात्रों को प्रथम चरण में लाभ देने का लक्ष्य है। भविष्य में योजना को स्थायी छात्रवृत्ति कार्यक्रम के रूप में लागू करने की भी तैयारी की जा रही है।

एनएचएआई की अन्य सामाजिक पहले भी जारी

  • छात्रवृत्ति योजना के अलावा एनएचएआई ने हाल के वर्षों में कई सामाजिक पहलें शुरू की हैं —
  • हाईवे नजदीक प्राथमिक विद्यालयों का उन्नयन
  • सड़क किनारे स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना
  • महिला सुरक्षा व स्वच्छता अभियान
  • पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यह दिखाना है कि एनएचएआई सिर्फ सड़कों का निर्माण नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है।