12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo F9 Price in India – ओप्पो एफ 9 एंड्रॉयड जल्द ही होगा लांच, जानिए इसकी कीमत

Oppo F9 Pro Price in India - ओप्पो एफ 9 एंड्रॉयड 15 अगस्त को लांच होगा। जानिए इसकी कीमत , और फीचर्स  

2 min read
Google source verification
oppo f9 pro price in lucknow up india

Oppo के ये हैं दो नए स्मार्टफोन्स, जानिए क्या है कीमत

लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को Oppo दो नए स्मार्टफोन्स लांच करने जा रही है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में Oppo Company दो नए स्मार्टफोन्स को पेश करने जा रही है। इस कम्पनी के दोनों स्मार्टफोन्स के नाम oppo f9 और oppo f9 pro है। Oppo F9 Pro में VOOC चार्जिंग के साथ आने की बात बताई जा रही है। जिससे आप इस फोन को केवल पांच मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक बात कर सकते हैं।

जानें क्या है Oppo F9 Pro की कीमत

Oppo कम्पनी का एक बड़ा ऑफिस लखनऊ में भी है तो वहां पर क्मपनी के कर्मचारियों द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी ने एक Pro का टीजर जारी किया है। उस टीजर के आधार पर Oppo F9 Pro मोबाइल के फीचर्स ज्यादा अच्छे बताए हैं। इस फोन को 10 मिनट तक चार्ज करने पर 4 घंटे तक बात कर सकते हैं। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि Oppo F9 की कीमत 21,990 रुपए और Oppo F9 Pro की कीमत 27,990 रुपए में दिया जा सकता है।

जानें क्या है फीचर्स

लखनऊ के Oppo सेंटर के लोगों ने बताया है कि फोन को सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल कलर में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन सनराइज़ रेड और ट्विलाइट ब्लू वेरियंट्स एक टेक्स्चर्ड ग्रेडियंट डिज़ाइन के साथ आएंगा। इस फोन में हॉरिज़ॉन्टल ड्यूल कैमरा सेटअप व रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Oppo F9 Pro में फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को दिया गया है जिससे ओप्पो एफ9 प्रो से आप 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे बात कर सकते हैं।

इसके साथ ही बताया गया हैं कि ओप्पो एफ 9 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर चलता है और ड्यूल सिम-स्लॉट सपॉर्ट भी करता है। इसमें 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ लांच किया जाएगा। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन्स में सबसे पहले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का उपयोग किया गया हैं।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग