24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakshabandhan Rakhi 2021: इस अंदाज में दें अपनों को रक्षाबंधन की बधाई

Rakshabandhan Special Quotes and Messages- सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन (Rakshabandhan Wishes) संबंधित बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। खास तस्वीरों के साथ लोग एक दूसरे को राखी पर्व की बधाई दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rakshabandhan Rakhi 2021: इस अंदाज में दें अपनों को रक्षाबंधन की बधाई

Rakshabandhan Rakhi 2021: इस अंदाज में दें अपनों को रक्षाबंधन की बधाई

लखनऊ. Rakshabandhan Special Quotes and Messages. भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार माना जाता है रक्षाबंधन। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व माना जाता है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन (Rakshabandhan Wishes) संबंधित बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। खास तस्वीरों के साथ लोग एक दूसरे को राखी पर्व की बधाई दे रहे हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन के लिए ऑनलाइन विश करना चाहते हैं, तो इन कोट्स और मेसेज से बधाई दे सकते हैं।

रक्षाबंधन कोट्स एंड मेसेजेस

1- रक्षाबंधन का त्यौहार है,

हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में,

भाई बहन का प्यार है।

2- लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार

3- राखी कर देती है सारे गिले शिकवे दूर,

इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की पावन डोर

4- तोड़े से भी न टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है

5- ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,

दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे ।

जीवन में उल्लास रहे, दुखों से न हो सामना

राखी का त्योहार है, तेरे भाई की यही मनोकामना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

ये भी पढ़ें: Rakshabandhan Rakhi 2021: रक्षाबंधन का पर्व इन 5 चीजों के बिना है अधूरा, इस तरह सजाएं अपनी राखी की थाली

ये भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन परंपरागत मिठाई की जगह ट्राई करें कुछ अलग, इन चीजों से कराएं भाई का मुंह मीठा

संबंधित खबरें