script

सूर्य ग्रहण का राशि पर असर, धनु-सिंह, मिथुन, कुंभ, मीन राशि वाले ऐसे होंगे प्रभावित, कन्या-वृश्चिक और मकर वाले जरूर करें ये काम

locationलखनऊPublished: Dec 26, 2019 09:40:49 am

पूरे भारत में सुबह 7.59 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। भारत में सुबह 10:57 तक रहेगा सूर्य ग्रहण। वहीं दोपहर 1.35 बजे तक पूरे देश में सूर्य ग्रहण रहेगा…

सूर्य ग्रहण का कुंभ-मीन राशि पर पड़ेगा बड़ा असर, धनु-सिंह, मिथुन राशि वाले भी होंगे प्रभावित, कन्या-वृश्चिक और मकर वाले करें ये काम

सूर्य ग्रहण का कुंभ-मीन राशि पर पड़ेगा बड़ा असर, धनु-सिंह, मिथुन राशि वाले भी होंगे प्रभावित, कन्या-वृश्चिक और मकर वाले करें ये काम

लखनऊ. पूरे भारत में सुबह 7.59 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। भारत में सुबह 10:57 तक रहेगा सूर्य ग्रहण। वहीं दोपहर 1.35 बजे तक पूरे देश में सूर्य ग्रहण रहेगा। इस बार 5 घंटे 36 मिनट का पूरा सूर्य ग्रहण रहेगा। 58 साल बाद इतना लंबा सूर्य ग्रहण लगा है। यह सूर्य ग्रहण पौष मास की अमावस्या पर लगा है। सूर्य ग्रहण का सूतक काल कल रात 8:00 बजे से लग चुका है। आपको बता दें कि अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय पर सूर्य ग्रहण दिखेगा। यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास वाले आकार का है। इसमें चंद्रमा सूरज को बीच से ढकेगा। किनारे की रोशनी दिखेगी बीच में अंधेरा रहेगा। वहीं सावधानी बतरतते हुए ग्रहण को सीधी आंख से देखने से बचें। आपको बताते हैं कि अलग-अलग राशियों पर क्या रहेगा सूर्य ग्रहण का असर…
मेष

भाग्यफल में कमी होगी, 3 महीने तक कुछ काम रुकावट के साथ पूरे होंगे, मेष राशि की महिला 1 महीने सावधान रहें, निर्णय ध्यान से लें, अनाज का दान करें।

वृषभ
पेट-पीठ और पैरों में कष्ट हो सकता है, परिवार में किसी के सेहत परेशान कर सकती है, 1 महीने तक तनाव महसूस करेंगे, मां दुर्गा की नियमित उपासना करें।

मिथुन

ग्रहस्थ जीवन में समस्या आ सकती है, 3 महीने तक नौकरी और व्यापार के लिए उपाय करें, विवाह संबंधी फैसले सोच समझ कर लें, धोखे के संकेत भी मिल रहे हैं, 3 महीने तक रोजाना गायत्री का पाठ करें।
कर्क

3 महीने मेहनत करनी होगी, लाभ जरूर मिलेगा, शत्रु शांत होंगे, कर्ज और स्वास्थ्य परेशान करेगा, आगे बढ़ने और सकारात्मक परिवर्तन के रास्ते खुलेंगे, एक महीने तक आत्मबल कमजोर रहेगा, 16 जनवरी तक आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह
आपकी राशि का स्वामी सूर्य है, सूर्य ग्रहण आपको ज्यादा प्रभावित करता है, ज्यादा ध्यान रखना होगा, प्रेम संबंध यात्राओं और संतान चिंताएं देंगी, फरवरी तक धन अटक सकता है, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, 3 महीने तक बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, आपका अपना सम्मान कमजोर रहेगा, 3 महीने तक रविवार को नमक न खाएं।
कन्या

1 महीने तक घर मकान और वाहन परेशान करेंगे, पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है, माताजी का स्वास्थ्य कमजोर होगा, अपने काम पर विशेष ध्यान दें, मित्रों पर कोई काम ना छोड़ें, 1 महीने तक रोज मीठी रोटी पक्षियों को खिलाएं।
तुला

आपका मनोबल बढ़ेगा और कारोबार में बेहतरी आएगी, नए संपर्क बनेंगे और लाभकारी रहेंगे, भाइयों के बीच प्रेम और सहयोग बढ़ेगा, नए कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना है, पारिवारिक जीवन के विषयों को लेकर चिंतित हो सकते हैं, कहीं से धन लाभ हो सकता है, भाग्य 75% साथ देगा।
वृश्चिक

परिवार में मतभेद उपजेंगे, आर्थिक समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा, कोई धोखा भी दे सकता है, वाणी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, ठंडी चीजें खाने से बचें, मां दुर्गा की उपासना करें, 1 महीने तक 11 बार महामृत्युंजय का जाप करें।
धनु

ग्रहण आपकी राशि पर पड़ रहा है, विशेष रूप से ध्यान रखें, रोग और दुर्घटना के योग हैं, धर्म रिश्तों और व्यापार के कारण मानसिक तनाव रहेगा, 40 दिनों तक आर्थिक निर्णय बहुत ध्यान से लें, वाहन सावधानी से चलाएं, 30 दिनों तक रोज अनाज का दान करें, शिवलिंग पर शहद मिला जल चढ़ाएं।
मकर

3 महीने तक धन और रिश्तो को लेकर चिंता बनेंगी, किसी की मदद से काम बन जाएंगे, धन खर्च न करें, किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, विदेश में निवेश से बचें, 3 महीने तक मंगलवार को नमक न खाएं, नमकीन चीजों का दान करें।
कुंभ

आपके लिए यह ग्रहण अच्छा है, रिश्ते बेहतर होंगे, विदेश संबंधी कार्यों में उन्नति होगी, व्यापार में भी लाभ होगा, रुके काम बनेंगे, धन मिलेगा, निवेश से लाभ मिलेगा, छात्रों को भटकाव के कारण नुकसान होगा, रोज गायत्री मंत्र का जाप करें।
मीन

सामाजिक जीवन में लाभ होगा, जल्द ही परेशानी से उभरेंगे, नौकरी में भी 1 साल तक आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे, मंगल कार्यों में बाधाएं आएंगी, वाणी और अहंकार से भारी नुकसान हो सकता है, पिता का ध्यान रखें, 3 महीने तक रोजाना सूर्य को जल दें. रविवार को गेहूं का दान करें, अचानक उन्नति होगी, प्रतिष्ठा में कभी होगी।
क्या करें क्या न करें

– ग्रहण के दौरान कुछ खाएं नहीं,

– नंगी आंखों से सूर्य को न देखें,

– अपने काम करते रहें,

– भोजन का परहेज रखें,
– अजीब महसूस हो तो जल लें,

– जप करते हुए काम करते रहें,

– गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं होगी, भोजन भी कर सकते हैं,

– बच्चे-बूढ़़े और बीमार लोग भोजन कर सकते हैं,
– मंदिर न जाएं, प्रतिमाओं को ना धुएं,

– भोजन, नशा, क्लेश न करें,

– बच्चे डरे नहीं, जप करें, राम-राम लिखें,

– ग्रहण के दौरान दान की सामग्री तैयार करें, ग्रहण के बाद दान कर दें

कहां कहां दिखेगा ग्रहण

– पूरे भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण

– बांग्लादेश, चीन, म्यांमार और भूटान में दिखेगा

– नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका मालदीव में दिखेगा,

– अफगानिस्तान समेत एशिया महाद्वीप के अन्य देशों में दिखेगा
– अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के देशों में देखा जा सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो