
यूपी सरकार की 'कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26' को मिली नई गति फोटो सोर्स : Patrika
UP Govt OBC Class Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में ‘कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26’ के अंतर्गत ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 तय की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को कंप्यूटर संचालन, बेसिक सॉफ्टवेयर स्किल्स और इंटरनेट आधारित सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए 35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस वर्ष योजना के तहत 435 संस्थानों ने आवेदन किया था, जिनमें से 299 संस्थानों का चयन तय मानकों के आधार पर किया गया है। चयनित संस्थानों में:
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि युवाओं को आज के डिजिटल युग के अनुकूल बनाना है। यह योजना न केवल रोजगार के दरवाजे खोलेगी, बल्कि समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगी।” राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 के अंत तक कम से कम 1 लाख ओबीसी युवाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। इसके अलावा भविष्य में इस योजना का विस्तार अन्य तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सों तक करने की योजना भी है।
Updated on:
03 Jul 2025 01:10 pm
Published on:
03 Jul 2025 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
