16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA Plan Land Price Hike: एलडीए की जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी तय, नई योजनाएं होंगी महंगी

LDA Update Real Estate News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नए सर्किल रेट लागू होने के साथ अपनी योजनाओं में जमीन की दरें बढ़ाने की तैयारी में है। पुरानी व नई योजनाओं में सर्किल रेट से कम मूल्य वाले भूखंडों की दरों में वृद्धि होगी। इससे न केवल एलडीए की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि मुआवजा नीति भी प्रभावित होगी।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 03, 2025

LDA की योजनाओं में जमीन की कीमत बढ़ाने की तैयारी फोटो सोर्स : Patrika

LDA की योजनाओं में जमीन की कीमत बढ़ाने की तैयारी फोटो सोर्स : Patrika

LDA Plots: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अपनी योजनाओं में जमीन की दरों को लेकर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में है। आगामी महीने से लागू होने जा रहे नए डीएम सर्किल रेट को ध्यान में रखते हुए एलडीए अपनी पुरानी और नई योजनाओं में जमीन की कीमतों की समीक्षा कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार जहां जमीन की कीमतें वर्तमान सर्किल रेट से कम हैं, वहां दरें बढ़ाई जाएंगी, जबकि जहां पहले से ही रेट ज्यादा हैं, वहां कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कदम का असर एलडीए की व्यावसायिक, आवासीय और नई प्रस्तावित योजनाओं पर सीधे पड़ेगा। साथ ही, यह निर्णय सरकारी मुआवजे, लैंड पूलिंग और अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़े : यूपी में अब मकान के साथ दुकान की मिलेगी छूट, कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला संभव

कहां और कैसे बढ़ेंगे रेट

एलडीए की कई पुरानी और वर्तमान योजनाओं में दुकानों और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी समय-समय पर की जाती रही है। लेकिन कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं जहां अभी भी काफी संख्या में भूखंड खाली हैं। इन परियोजनाओं में मौजूदा एलडीए रेट जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सर्किल रेट से कम हैं। ऐसे में इन स्थानों पर नए सर्किल रेट लागू होते ही जमीन की कीमतें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे प्राधिकरण को अधिक राजस्व प्राप्त होगा और साथ ही उसकी संपत्तियों का बाजार मूल्य भी संतुलित होगा। हालांकि, गोमती नगर, अलीगंज, विकास नगर, ट्रांस गोमती जैसे क्षेत्रों में एलडीए का जमीन रेट पहले से ही सर्किल रेट से अधिक है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे क्षेत्रों में कीमतें बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़े : जुलाई में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा बदलाव: मुख्य सचिव सहित 15 वरिष्ठ अफसर रिटायर, नई नियुक्तियों की तैयारी

पहले आओ पहले पाओ योजना पर नहीं पड़ेगा असर

एलडीए ने कुछ समय पहले "पहले आओ, पहले पाओ" नीति के तहत कई मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए फ्लैट्स बेचना शुरू किया था। इन फ्लैट्स की कीमतें एक साल पहले ही फ्रीज कर दी गई थीं, इसलिए इनपर नए सर्किल रेट का कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि इस नीति का उद्देश्य आम जनता को किफायती दरों पर मकान उपलब्ध कराना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : काकोरी में 14 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर: एलडीए की बड़ी कार्रवाई

नई योजनाओं पर लागत बढ़ने की आशंका

  • एलडीए वर्तमान में कई नई योजनाएं प्रस्तावित कर रहा है जिनमें प्रमुख हैं:
  • आईटी सिटी (सुल्तानपुर रोड)
  • वेलनेस सिटी (सुल्तानपुर रोड)
  • बीकेटी योजना (सीतापुर रोड)
  • फैजुल्लागंज आवास योजना
  • औद्योगिक नगर योजना (आगरा एक्सप्रेसवे के निकट)

इनमें से कई योजनाओं के लिए लैंड पूलिंग मॉडल अपनाया गया है, जहां किसान स्वेच्छा से अपनी जमीन एलडीए को देते हैं और बदले में विकसित भूखंड प्राप्त करते हैं। लेकिन कुछ क्षेत्रों में एलडीए को अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनानी पड़ सकती है, खासकर वहां जहां लैंड पूलिंग सफल नहीं हो पा रही है। नए सर्किल रेट लागू होने के बाद यदि अधिग्रहण की आवश्यकता पड़ी, तो किसानों को नए रेट के अनुसार मुआवजा देना पड़ेगा, जिससे परियोजनाओं की लागत में वृद्धि हो सकती है। हालांकि एलडीए अधिकारियों का दावा है कि लैंड पूलिंग के जरिए किसानों को पहले से ही बाजार दर से अधिक लाभ मिल रहा है, जिससे कुल लागत पर बहुत अधिक असर नहीं होगा।

यह भी पढ़े : अब लखनऊ बनेगा नया NCR: 6 जिलों की सूरत संवारेगा SCR

प्रभावित वर्ग और संभावित असर

  • 1.आम खरीदार –जिन लोगों ने एलडीए की योजनाओं में भूखंड खरीदने का विचार बनाया है, उन्हें नई दरें लागू होने से पहले निर्णय लेना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि बाद में उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
  • 2.निवेशक – जिन लोगों ने निवेश के उद्देश्य से एलडीए की योजनाओं में व्यावसायिक भूखंड खरीद रखे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई दरें उनकी प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ाएंगी।
  • 3.किसान/भूमिधर – जिनकी जमीन अधिग्रहण में शामिल होगी, उन्हें नए सर्किल रेट के तहत मुआवजा मिलने की संभावना है। यह स्थिति उनके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद हो सकती है।
  • 4.प्राधिकरण (एलडीए) – एलडीए को न केवल अधिक राजस्व प्राप्त होगा बल्कि उसकी संपत्तियों का प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण भी सुनिश्चित हो सकेगा।

एलडीए का रुख: संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की रणनीति

एलडीए अधिकारियों का कहना है कि दरों को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय नए सर्किल रेट लागू होने और उसके प्रभाव की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा। सभी योजनाओं का मूल्यांकन अलग-अलग किया जाएगा ताकि जहां जरूरत है केवल वहीं दरों में संशोधन हो। इस प्रक्रिया का उद्देश्य न केवल विकास परियोजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है, बल्कि सरकारी जमीनों के सही मूल्यांकन और उपयोग को भी सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़े : लखनऊ की रेजीडेंसी को मिलेगा नया रूप- चौड़ी सड़कें, फूड जोन और थीम स्कल्पचर्स से होगा कायाकल्प

नगर विकास और अचल संपत्ति विशेषज्ञों का मानना है कि अगर एलडीए संतुलित नीति अपनाता है तो यह कदम राजस्व बढ़ाने और प्रोजेक्ट्स को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होगा। हालांकि, वे यह भी चेतावनी देते हैं कि यदि दरें अत्यधिक बढ़ा दी गई तो यह आम नागरिकों की पहुंच से बाहर हो सकता है और योजनाओं की बिक्री प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़े : अब लखनऊ में भी दिखेगा दुबई जैसा नजारा, 42 मंजिल की इमारतों को मिली मंजूरी

नए डीएम सर्किल रेट लागू होने के बाद एलडीए का जमीन दरों को लेकर रुख और फैसले शहर के रियल एस्टेट बाजार को नई दिशा दे सकते हैं। जहां इससे प्राधिकरण की आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है, वहीं यह आम नागरिकों, किसानों और निवेशकों के लिए अवसर और चुनौती दोनों लेकर आ सकता है। अभी इस पर अंतिम निर्णय बाकी है, लेकिन स्पष्ट है कि राजधानी लखनऊ में अचल संपत्ति से जुड़े समीकरण बदलने वाले हैं।