6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA Kakori Bulldozer Drive: काकोरी में 14 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर: एलडीए की बड़ी कार्रवाई

LDA Action: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए काकोरी क्षेत्र में 14 बीघा ज़मीन पर बनी चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बिना ले-आउट स्वीकृति के बनाई गई सड़कों, नालियों व बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 28, 2025

Illegal Construction फोटो सोर्स : Patrika

Illegal Construction फोटो सोर्स : Patrika

LDA Bulldozer Action in Kakori: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शनिवार को काकोरी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई लगभग 14 बीघा क्षेत्रफल में फैली अवैध कॉलोनियों पर की गई, जहां बिना ले-आउट स्वीकृति के सड़कें, नालियां और बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थीं।

यह भी पढ़े : अब लखनऊ बनेगा नया NCR: 6 जिलों की सूरत संवारेगा SCR

एलडीए के अनुसार ये प्लॉटिंग निजी विकासकर्ताओं द्वारा ग्राम मौंदा, थाना काकोरी क्षेत्र में की जा रही थी। इनमें मनीष चंदानी, मुकेश, असलम, करन, ग्यानी, वसीम, टिल्लू, राजन और अन्य लोगों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन लोगों ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के जमीन का टुकड़ा-टुकड़ा कर बिक्री करने की तैयारी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़े : अब लखनऊ में भी दिखेगा दुबई जैसा नजारा, 42 मंजिल की इमारतों को मिली मंजूरी

अवैध कॉलोनियों की पहचान और न्यायिक आदेश

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों की जानकारी मिलते ही एलडीए ने पहले इन्हें नोटिस भेजा और फिर विहित न्यायालय में मामला दर्ज कराया। कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। शनिवार को एलडीए की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों, नालियों और बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़े : लखनऊ को दिसंबर तक मिलेगा अत्याधुनिक सात मंजिला रेलवे स्टेशन

बुलडोजर की कार्रवाई से मची अफरा-तफरी

कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हलचल मच गई। कई स्थानीय लोगों और प्लॉट खरीदने की मंशा रखने वाले लोगों को इस कार्रवाई से बड़ा झटका लगा। एलडीए की टीम ने मौके पर लोगों को समझाया कि बिना ले-आउट स्वीकृति के किसी भी जमीन पर प्लॉटिंग करना गैरकानूनी है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

जनता को चेतावनी: बिना अनुमति खरीद न करें

एलडीए ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि आम नागरिक किसी भी प्लॉट या जमीन की खरीद से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कॉलोनी प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से भविष्य में उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

बार-बार दी जा रही थी चेतावनी

प्राधिकरण द्वारा पहले भी कई बार काकोरी, गोसाईगंज, चिनहट, मोहनलालगंज आदि क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद कुछ निजी बिल्डर और बिचौलिए लगातार बिना अनुमति के कॉलोनियां बसाने में लगे हैं। एलडीए ने दोहराया है कि वह शहरी विकास मानकों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़े : बाराबंकी को मिली पहली वाहन स्क्रैपिंग यूनिट, गडकरी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

भविष्य में और सख्त कार्रवाई के संकेत

एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा है कि लखनऊ में चल रही सभी अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत निर्माण की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष सर्वेक्षण टीम गठित की गई है जो लगातार ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही है।

यह भी पढ़े : यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, 90% जिलों में लंबित आवेदनों की दर 0.5% से भी कम

नागरिकों के लिए एलडीए की सलाह

एलडीए ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति की खरीदारी से पहले एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से उसकी वैधता की पुष्टि कर लें। यदि कोई एजेंट या विक्रेता संदिग्ध प्रतीत हो, तो उसकी जानकारी तुरंत प्राधिकरण को दें।