
मायावती बोली- हमने 11 मुस्लिमों को मेयर का टिकट देकर SP-BJP की नींद उड़ा दी है।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अब प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। सपा-भाजपा के बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए अपनी बात कही है। निकाय चुनाव से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें-
1. मायावती ने कहा- मुस्लिमों को हमने दिया प्रतिनिधित्व
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि मुस्लिमों के वोट तो दूसरी पार्टियां चाहती हैं लेकिन उनको हिस्सेदारी नहीं देती हैं। मायावती ने रविवार को ट्वीट करते हुए बीजेपी को सांप्रदायिक तो सपा को जातिवादी पार्टी लिखा है। उन्होंने कहा, "यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए बीएसपी ने मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी दी है। इससे प्रदेश की राजनीति काफी गरमाई हुई है। खासकर जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।" पूरी खबर यहां पढ़ें- हमने 11 मुस्लिमों को मेयर का टिकट देकर SP-BJP की नींद उड़ा दी है: मायावती
2. योगी जी 6 साल में एक नाली नहीं बनवा सके: अखिलेश
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर में जनसभा की। अखिलेश यादव ने कहा कि निषाद समाज के नेता कहते हैं कि मठ हमारा है। यह निषादराज का स्थान है। हम तो इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ सकते लेकिन निषाद समाज को हम मेयर तो बना सकते हैं। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पिछड़ो, दलितों का अपमान किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें- UP Nikay Chunav: योगी के गढ़ गोरखपुर में बरसे अखिलेश यादव
3. बीजेपी ने खेला OBC कार्ड, मुजफ्फरनगर में किया पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
बीजेपी निकाय चुनाव में ओबीसी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर रही है। मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पहुंचे। बीजेपी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंच से बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की। पूरी खबर यहां पढ़ें- बीजेपी ने खेला OBC कार्ड, मुजफ्फरनगर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, मंच से गिनाई गई उपलब्धियां
4. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी BJP को जिताने के लिए जा रहीं डोर-टू-डोर
2022 के विधानसभा चुनाव समय से ही पार्टी में हाशिये पर दिख रही संघमित्रा निकाय चुनाव में फिर से एक्टिव दिख रही हैं। संघमित्रा ना सिर्फ भाजपा के मंचों पर दिख रही हैं बल्कि बिल्सी से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान देवी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने भी खुद पहुंचीं। नगर पालिका परिषद बदायूं के वार्ड 22 में तो संघमित्रा ने पैदल घर घर जाकर वोट मांगे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य से उनकी बेटी ने ही बना ली दूरी? BJP को जिताने के लिए जा रहीं डोर-टू-डोर
5. मुजफ्फरनगर में त्यागी एकता समिति की भाजपा को हराने की अपील
राष्ट्रीय त्यागी, भूमिहार, ब्राह्मण समाज समिति ने निकाय चुनाव में भाजपा को हराने की अपील अपनी जाति के लोगों से की है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में कहा, त्यागी समाज की जिस तरह से भाजपा में अनदेखी हो रही है। वो किसी से छुपा नहीं है। निकाय चुनाव में भी मुजफ्फरनगर में भाजपा ने त्यागी समाज से सिर्फ 2 सभासदों का टिकट दिया है। ऐसे में हम भाजपा का विरोध जारी रखेंगे। निकाय चुनाव में भी भाजपा को खतौली की तरह हराने का काम करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें-मुजफ्फरनगर में त्यागी एकता समिति का ऐलान- भाजपा को निकाय चुनाव हराकर ही लेंगे दम
6. सपा ने नामांकन के 6 दिन बाद बदला अपना मेयर प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने मथुरा में अपने प्रत्याशी तुलसी राम शर्मा के नामांकन के 6 दिनों के बाद टिकट काटकर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजकुमार रावत को समर्थन दे दिया है। समाजवादी पार्टी ने मथुरा के मेयर सीट पर तुलसी राम शर्मा को टिकट दिया था। सपा से टिकट मिलने के दो दिनों बाद ही उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया। पूरी खबर यहां पढ़ें- सपा ने नामांकन के 6 दिन बाद बदला अपना मेयर प्रत्याशी, कैन्डिडेट का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
7. टिकट ना मिलने से रोने लगे सपा नेता, कांग्रेस ने दिया सहारा
भदोही जिले में निकाय चुनाव को लेकर सपा के अदरुनी में घमासान मचा हुआ है। हसनैन अंसारी को सपा से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इसके बाद वह पार्टी से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के मंच पर ही हसनैन अंसारी रोने लगे। लेकिन जैसे ही उन्हें टिकट मिल गया तो नेताजी खुश हो गए। सपा नेता हसनैन अंसारी को कांग्रेस नेता अजय राय ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पूरी खबर यहां पढ़ें- टिकट ना मिलने से मंच पर ही रोने लगे सपा नेता, अब उनकी पत्नी कांग्रेस के निशान पर लड़ेंगी चुनाव
8- भाजपा के लिए प्रदेश के चार नगर निगम बने चुनौती, जानिए क्या है पार्टी की तैयारी?
यूं तो प्रदेश में शहरी निकाय के 760 पदों पर चुनाव हो रहे हैं, मगर सबकी निगाहें 17 नगर निगमों के मेयर पद पर है। नगर निगमों में भाजपा की चुनौतियां इस बार पहले से अलग हैं। पिछले चुनाव में जिन मेरठ और अलीगढ़ में भगवा दल को हार मिली थी, पार्टी इस बार वहां खुद को मजबूत मान रही है। इस बार सहारनपुर के अलावा बरेली, मुरादाबाद और अयोध्या में फिलहाल चुनौती देखने को मिल रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें- भाजपा के लिए प्रदेश के चार नगर निगम बने चुनौती, जानिए क्या है पार्टी की तैयारी?
9. Nikay Chunav: सपा में नहीं थम रही बगावत, संभल के बाद बलिया में विधायक ने उतारा अपना प्रत्याशी
प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां भारतीय जनता पार्टी को हराने का दावा कर रहे है। वहीं, उनकी पार्टी में बगावत के सुर तेज होती जा रही है। पहले संभल में नगर पालिका अध्यक्ष का टिकट पूर्व मंत्री की पत्नी को मिलने पर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और कुंदरकी से विधायक उनके पोते जियाउर रहमान बर्क ने अपना प्रत्याशी उतारकर पार्टी के खिलाफ बगावत कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें-सपा में नहीं थम रही बगावत, संभल के बाद बलिया में विधायक ने उतारा अपना प्रत्याशी
10. वाराणसी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष के वायरल लेटर ने मचाया बवाल, आखिर पार्टी में चल क्या रहा?
वाराणसी के भाजपा पदाधिकारी द्वारा जारी इस वायरल लेटर की जब तस्दीक patrika.com ने जितेंद्र सोनकर को फोन करके की तो उन्होंने कहा हां ये मेरा ही लेटर है जिसे 17 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया है। फिलहाल इस लेटर के वायरल होने से भाजपा के खेमे में हलचल मची हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें- वाराणसी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष के वायरल लेटर ने मचाया बवाल
Updated on:
30 Apr 2023 04:58 pm
Published on:
30 Apr 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
