9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: अखिलेश यादव पर दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों के अपमान का आरोप, डॉ. निर्मल ने की सार्वजनिक माफी की मांग

SP Controversy : समाजवादी पार्टी के एक विवादास्पद पोस्टर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर हटाकर अखिलेश यादव की तस्वीर लगाने पर सियासी बवाल मच गया है। विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने इसे दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 05, 2025

अखिलेश यादव पर दलित-पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता का आरोप, डॉ. अंबेडकर का चेहरा हटाने पर सियासी तूफान

अखिलेश यादव पर दलित-पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता का आरोप, डॉ. अंबेडकर का चेहरा हटाने पर सियासी तूफान

UP Politics Dalit Right: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर डॉ. अंबेडकर और अन्य पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। इस पर विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने 6 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए, देखिए तैनाती की नई सूची

डॉ. निर्मल ने कहा कि यह कृत्य दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में भी डॉ. अंबेडकर और अन्य पिछड़े वर्ग के नेताओं के नाम से जुड़े संस्थानों के नाम बदलने का प्रयास किया था। उदाहरणस्वरूप, अमरोहा जिले से ज्योतिबा फुले का नाम हटाया गया था, जो पिछड़े वर्ग के प्रमुख समाज सुधारक थे।

यह भी पढ़ें: अब यूपी के सरकारी भवनों में क्यों होगा इस्तेमाल गोबर पेंट, जानिए खास वजह

इसके अलावा, डॉ. निर्मल ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार ने दलित कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई थी, जिससे हजारों अधिकारी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह सब दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी की नीतियां दलित विरोधी रही हैं। डॉ. निर्मल ने मांग की कि अखिलेश यादव को दलित समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए जो समाज के वंचित वर्गों की भावनाओं को आहत करें।

यह भी पढ़ें: हाईवे किनारे अब ढाबा, फूड प्लाज़ा और शौचालय पर मिलेगी 30% सब्सिडी: 25 मई तक करें आवेदन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे सपा की "भ्रष्ट मानसिकता" का प्रतिबिंब बताया और कहा कि यह बाबा साहेब का जानबूझकर किया गया अपमान है, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: 35 घंटे लेट ट्रेनें बनीं यात्रियों की मुसीबत: गर्मी, धूप और अनिश्चितता से बेहाल मुसाफिर

बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मुद्दे पर सपा की आलोचना की और कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सपा और कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर ऐसे कृत्य जारी रहे तो बसपा सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। सपा ने इस पोस्टर से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह पार्टी का आधिकारिक पोस्टर नहीं है और कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत पहल है। अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी नेताओं की तुलना राष्ट्रीय महापुरुषों से न करें।