19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Polytechnic Counselling: संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित, 27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

UP Polytechnic Result 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 3.3 लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें लगभग सभी काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए। काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से 14 अगस्त 2025 तक पांच चरणों में चलेगी।

लखनऊ

Ritesh Singh

Jun 24, 2025

Polytechnic Counselling फोटो सोर्स : Social Media
Polytechnic Counselling फोटो सोर्स : Social Media

UP Polytechnic Counselling Admission: उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन की इच्छा रखने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने बहुप्रतीक्षित संयुक्त प्रवेश परीक्षा - 2025 (पॉलिटेक्निक) का परिणाम 23 जून, 2025 को घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है, जहाँ परीक्षार्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा 5 जून से 13 जून, 2025 के मध्य कंप्यूटर आधारित पद्धति से सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। इस वर्ष कुल 19 ग्रुपों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके अंतर्गत कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3,31,193 अभ्यर्थी वास्तविक रूप से परीक्षा में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि इनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु पात्र घोषित किए गए हैं, जो परीक्षा में सम्मिलित कुल छात्रों का लगभग 99.99% है।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

विभिन्न ग्रुपों में अव्वल रहे प्रदेश भर के होनहार छात्र

परिणाम में विभिन्न ग्रुपों में अव्वल आने वाले छात्रों के नाम भी परिषद द्वारा घोषित किए गए हैं। ग्रुप ‘ए’ में झांसी के शुभ दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि ग्रुप ‘बी’ में संत रविदास नगर के अनुज प्रताप, ग्रुप ‘सी’ में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप ‘डी’ में अयोध्या के आशीष तिवारी, ग्रुप ‘ई’ में आगरा के तेजवीर सिंह, ग्रुप ‘एफ’ में गोरखपुर की अंजिली शर्मा तथा ग्रुप ‘जी’ में बस्ती के हर्ष श्रीवास्तव ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़े : लखनऊ को मिलेगा आधुनिक रोड नेटवर्क, जुलाई से शुरू होगा निर्माण

इसके अलावा, ग्रुप ‘एच’ में आजमगढ़ के सत्यपाल पाण्डेय, ग्रुप ‘आई’ में गाजीपुर के अभिनव चौहान, ग्रुप के-1 में बलिया के शैलेश कुमार चौहान, ग्रुप के-2 में बिहार के जय प्रताप, ग्रुप के-3 में कन्नौज के अक्षय कुमार, ग्रुप के-4 में बलिया के सोनू कुमार वर्मा, ग्रुप के-5 में देवरिया के अतीक मंसूरी, ग्रुप के-6 में वाराणसी की अवंतिका, ग्रुप के-8 में गाजीपुर के हिमांशु कुमार तथा ग्रुप ‘एल’ में अलीगढ़ के अशिष जाधव ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े : फिर लौटी बीएड की रौनक: सीटें घटीं, अभ्यर्थी बढ़े

27 जून से प्रारंभ होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, 14 अगस्त तक चलेंगे पांच चरण

परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही अब छात्रों की निगाहें काउंसिलिंग प्रक्रिया पर टिकी हैं। श्री संजीव कुमार सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया 27 जून, 2025 से प्रारंभ होकर 14 अगस्त, 2025 तक पांच चरणों में संपन्न होगी। इसमें मुख्य तथा विशेष दोनों चरण सम्मिलित रहेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल आधारित तथा निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में एक, दो और तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा। काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम, आवश्यक दिशा-निर्देश, सीट आवंटन प्रक्रिया तथा सहायता केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध करा दी गई है। यह छात्रों के लिए मार्गदर्शन के रूप में कार्य करेगा।

यह भी पढ़े : पटरी से उतरी तबादला एक्सप्रेस: 1000 से ज्यादा तबादले रद्द, कर्मचारियों में नाराजगी

राज्यभर में 150 सहायता केंद्र स्थापित, SOP के तहत होगी सुविधा

छात्रों की सुविधा एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए परिषद ने प्रदेश भर में संचालित 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों को काउंसिलिंग सहायता केंद्र के रूप में नामित किया है। इन सहायता केंद्रों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप कार्य करने हेतु पूर्व में ही दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : 48 घंटे में पूरे यूपी को घेर लेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी

इन केंद्रों पर छात्र अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं, पाठ्यक्रमों एवं संस्थाओं के विकल्प भर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की जिज्ञासा या तकनीकी समस्या के समाधान के लिए परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यह केंद्र काउंसलिंग की सभी प्रक्रियाओं में छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन देंगे जिससे प्रवेश प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।

कैसे करें काउंसलिंग में भागीदारी

काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले www.jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उन्हें अपनी रैंक के अनुसार निर्धारित तिथि पर चॉइस फिलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान जैसी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। सीट आवंटन के बाद छात्रों को रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर फाइनल दस्तावेज सत्यापन और संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी।

यह भी पढ़े : स्कूल में एडमिशन करा दीजिए, वाची की मासूम अपील सुनकर सीएम योगी मुस्कुराए, तुरंत दिया आदेश

तकनीकी शिक्षा को नया आयाम

उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं तकनीकी दक्षता की दिशा में अग्रसर करने हेतु यह परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। JEECUP के माध्यम से हर वर्ष हजारों युवा अपने सपनों की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हैं। ऐसे में परीक्षा परिषद का यह सुचारू एवं पारदर्शी प्रयास न केवल तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊपर उठा रहा है, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण भी सुनिश्चित कर रहा है।