scriptUPSSSC recruitment 2019 : 12th पास है तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए, 1186 भर्तियां शुरू | UPSSC Job Vacancy for Sarkari Naukri in Uttar Pradesh | Patrika News

UPSSSC recruitment 2019 : 12th पास है तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए, 1186 भर्तियां शुरू

locationलखनऊPublished: Jun 27, 2019 05:20:10 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

UPSSSC Recruitment 2019 : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा भर्ती, 21 सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के पदों पर होगी भर्ती, 27 जुलाई तक किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन

sarkari naukri

12th पास है तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए, 1186 भर्तियां शुरू

लखनऊ. upsssc ने उप्र के विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक यानी लोअर असिस्टेंट के 1186 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन फॉर्म 27 जुलाई तक भरे जा सकेगें। सभी सभी विभागों में भर्ती के लिए सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। उप्र सरकार के 21 सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम इंटरमीडिएट होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी अथवा अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए। चयन ऑनलाइन/आफलाइन एक्जॉम के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा में पास होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में तैनाती दे दी जाएगी। अभ्यर्थी की हिंदी में टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास डीओईएसीसी के द्वारा कंप्यूटर संचालन में सी सार्टिफिकेट भी होना जरूरी है। तभी आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। यह सभी पद 5200-20200 वेतन बैंड और ग्रेड पे 2000 श्रेणी के हैं। कम से कम 18 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग, अजा,अजजा और खिलाड़ी 45 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

B.Ed D.EL.ED या बीटीसी किया है तो हर हाल में मिलेगी नौकरी, सबसे बड़ा ऐलान


कनिष्ठ सहायक के पदों का विवरण


कुल पद-1186
अनारक्षित-659
अन्य पिछडा वर्ग-282
अजा-216
अजजा-29
ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत
आवेदन शुल्क
185 रुपए-सामान्य और ओबीसी के लिए
95 रुपए-अजा,अजजा के लिए
25 रुपए-दिव्यांगों के लिए
प्रमुख विभागों में कितने पद
परिवहन आयुक्त-191
सर्वे कमिश्नर वक्फ-44
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण-60
मुद्रण एवं लेखन सामग्री-66
लोक निर्माण विभाग-159
पिछड़ा वर्ग कल्याण-72
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग-126
राज्य निर्वाचन आयोग-134
समाज कल्याण-121
यह भी पढ़ें

साल 2010 के बाद नियुक्त इन शिक्षकों पर लटकी तलवार, सभी की सरकारी नौकरी पर गाज गिरना तय


भरना होगा ऑनलाइन फार्म


कनिष्ठ सहायक के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल, कैटेगरी, व आधार नंबर आदि भरना होगा। फीस के साथ अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी देना होगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई चालान के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है।
वेबसाइट का पताhttp://www.upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो