6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसान भाई के लिए अच्छी खबर, अब इस तारीख करा सकेंगे बीमा, फटाफट देखें अंतिम तारीख नहीं तो..

Kisan Fasal Bima: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई है। अब किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima Yojana 2025 ( File Photo Patrika )

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2024 में ग्राम स्तर पर धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका फसल बीमा 31 जुलाई 2024 तक कराया जा सकता है। जो कि अंतिम 6 दिन शेष रह गया है।

उप संचालक कृषि एफआर कश्यप ने किसानों को नजदीकी बैंक, सहकारी समितियों, लोक सेवा केन्द्र में सपर्क कर फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले में विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: PM Fasal Bima Yojana 2024: किसान जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख, देखें नहीं तो..

इनमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड महासमुंद के मनीराम उइके (94061-03649), बागबाहरा के जीपी शरणागत (82260-00146), पिथौरा के राजेश एक्का (96696-75756), बसना के पीएन सामल (94255-29174) एवं सरायपाली के बुंदर लाल मिर्धा (62618-18782) के मोबाइल नबर पर सपर्क कर सकते हैं।

इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि विकासखण्ड महासमुंद के पालेश्वर (98279-81368) व राजू कुमार (99260-70445), बागबाहरा के रंजन कुमार नायक (98611-53879), पिथौरा के धर्मेंद्र दास (62610-39755), बसना के विजय कुमार साहू (80853-72515) एवं सरायपाली के जागेश्वर प्रसाद बंजारे (96916-41905) के मोबाइल नबर पर सपर्क किया जा सकता है।