28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे की हालत में परिवार के सामने ही बेटी से कर रहा था दुष्कर्म, विरोध करने पर पिता को उतारा मौत के घाट

Mahasamund Crime News: ग्राम जर्रा में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बसना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात 26 जुलाई की रात की है।

2 min read
Google source verification
Was molesting daughter, father killed for protesting

आरोपी

Father saved daughter’s honor: महासमुंद । ग्राम जर्रा में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बसना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात 26 जुलाई की रात की है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक अर्जुन कर्री पिता नंदलाल कर्री (26) ग्राम जर्रा आए दिन शराब पीकर नकुल धिवेरिया पिता दलगज (50) के घर में घुसता था और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करता था। नकुल ने अर्जुन को उसके घर आने से कई बार मना भी किया था, लेकिन वह (CG Crime News) नहीं मानता था। 26 जुलाई को रात करीब 10 बजे जब अर्जुन कर्री शराब के नशे में फिर से नकुल धिवेरिया के घर जाकर उसकी लड़की से छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा। जिसे घर वालों ने मना किया तो वह माना नहीं।

इसके बाद अर्जुन कर्री और नकुल धिवेरिया के बीच विवाद के साथ जमकर हाथापाई हुई। इसी बीच आरोपी अर्जुन करी ने किचन अंदर घुसकर धारदार औजार निकाला (Crime News) और लड़की के पिता नकुल धिवेरिया पर धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े: कर्ज व घाटे में दबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद....कही यह बड़ी बात

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। बाद में घटना की जानकारी बसना थाने में दी गई। बसना की पुलिस परिजनों की सूचना पर ग्राम जर्रा पहुंची। परिजनों से घटना की जानकारी ली। यह कार्रवाई एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी आकाश राव व एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, उप निरीक्षक उदयराम साहू, प्रधान आरक्षक माधोराम साहू व टीम ने की।

यह भी पढ़े: राजधानी में हुई भारी बारिश से डूबा सेजबहार बस्ती, देखें VIDEO

कार्रवाई में जुटी पुलिस

बसना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बसना पुलिस मर्ग कायम कर मृतक के शव (Mahasamund Crime News) को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। बसना पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े: एक बार फिर जूनियर डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर, काली पट्टी बांधकर किया विरोध.... जानें क्या है इनकी मांगें