scriptमध्यप्रदेशः बिजली बिल पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह, बोले- मामा अभी जिंदा है | shivraj singh chauhan meet flood victims in mandsaur | Patrika News

मध्यप्रदेशः बिजली बिल पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह, बोले- मामा अभी जिंदा है

locationमंदसौरPublished: Sep 17, 2019 03:31:37 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई। उन्होंने बिजली बिल की होली जलाई।

bjp

shivraj singh chauhan

मंदसौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई। उन्होंने बिजली बिल की होली जलाई। चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी कि मैं बहू-बेटियों के साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगा।

 

जिले में मंगलवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। सुबह ग्राम अलावदा खेड़ी पहुंचे। यहां ग्रामीणों के संबोधन के दौरान मंच से ही बिजली के बिल जलाए। शिवराजसिंह चौहान ने बिजली बिल पकड़े और उन्हें आग सांसद सुधीर गुप्ता ने दिखाई। यहां भी चौहान ने कहा कि तुम्हारा मामा अभी जिंदा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 सितंबर तक राहत नहीं पहुचाएंगे, तो 22 सितंबर को आंदोलन करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं सरकार को अपने मंदसौर के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं करने दूँगा। गरीबों को 100 रुपए प्रति माह बिजली बिल का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े बिल भेज रही है। ऐसे बिल को आग लगाने की जरूरत है।

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1173869253541281792?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

अकेली महिला का 26 हजार का बिल
शिवराज सिंह चौहान को जब एक महिला ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मंदसौर की मेरी यह बहन कर्ज़ लेकर 26 हज़ार रुपए का बिजली का बिल भरने के लिए मजबूर हुई है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे। बहन की हम सब मदद करें ताकि यह कर्जदार न रहे, लेकिन सरकार से इसके हक की लड़ाई हम सब लड़ेंगे।

 

तबाही-बर्बादी में भी भारीभरकम बिल
मंदसौर में चारों तरफ तबाही और बर्बादी नज़र आ रही है। ऐसे में कमलनाथ सरकार बिजली के बड़े-बड़े बिल और नोटिस भेजकर आम नागरिक को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर में बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों का जब तक नया मकान सरकार नहीं बनवा देती है, तब तक रहने के लिए शेड का इंतजाम तो कर दे। जीवन सुचारू होने तक सरकार और समाज इनके साथ खड़ा हो।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर के मेरे भाइयों-बहनों, यह संकट की घड़ी है। मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूँ, लेकिन आपका भाई तो हूँ। आपकी मदद के लिए आया हूँ। सरकार से मेरी माँग है कि जिनके मकान गिर गए हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें शीघ्र राहत व मुआवजा दे।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा नेता ने कहा कि मंदसौर की अरनिया निज़ामुद्दीन बस्ती में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा मंदसौर और मंदसौरवासियों के साथ इस संकट में मैं खड़ा हूँ। सरकार से मेरा आग्रह है कि नुकसान की क्षतिपूर्ति और फसलों का मुआवजा देने के साथ तुरंत राहत राशि प्रदान करे।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो