18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः BSNL फिर लाया आपके लिए लूट लो आॅफर, एेसे पा सकते हैं 60 फीसदी तक छूट

सरकारी टेलिकाॅम कंपनी बीएसएनएल ने अपने लूट लो पोस्टपेड आॅफर को एक बार फिर से लाॅन्च कर दिया है.

2 min read
Google source verification
BSNL OFFER

नर्इ दिल्ली. सरकारी टेलिकाॅम कंपनी बीएसएनएल ने अपने लूट लो पोस्टपेड आॅफर को एक बार फिर से लाॅन्च कर दिया है. बीएसएनएल ने इस आॅफर को पिछले साल नवंबर में पहली बार लाॅन्च किया था. बीएसएनएल के इस लूट लो आॅफर के तहत कंपनी प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर 60 फीसदी की छूट देगी. आगे की स्लाइड में जाने कब से उठा सकते हैं इस आॅफर का फायदा.

BSNL OFFER

बीएसएनएल के पोस्टपेड उपभोक्ता इस आॅफर का फायदा 6 मार्च से लेकर 31 मार्च 2018 तक फायदा उठा सकते हैं. कंपनी इस आॅफर के तहत 60 फीसदी डिस्काउंट के साथ 100 फ्री एक्टिवशन आैर एक सिम कार्ड फ्री देगी. ये आॅफर पूरे देश में लागू होगा जिसक फायदा पुराने आैर नए ग्राहक सभी उठा पाएंगे. इस आॅफर से जुड़े आैर फायदे के लिए आगे क्लिक करें

BSNL OFFER

इस आॅफर के तहत यदि आप नया सिम कार्ड लेते हैं तो आपको किसी प्रकार का सिम एक्टिवेशन चार्ज नहीं देना होगा. इसके साथ ही आप एंट्री लेवले प्लान्स रेंटल डिस्काउंट प्लान जैसे 99 रुपए आैर 145 रुपए वाले प्लान के लिए भी एलिजिबल होंगे.

BSNL OFFER

इसके साथ ही 1525 रुपए के प्लान पर भी आपको 60 फीसदी रेंटल डिस्काउंट मिलेगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड वाॅइस काॅल, एसएमएस आैर डेटा मिलेगा. लेेकिन इसक लिए आपको 12 माह का एडवांस रेंटल प्लान चुनना होगा. यदि आप 6 माह का एडवांस रेंटल प्लान चुनते हैं तो अापको 45 फीसदी आैर तीन माह का रेंटल एडवांस प्लान चुनते हैं तो आपको 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.

BSNL OFFER

ये रेंटल डिस्काउंट आपको तब भी मिलेगा जब आप 12, 6, या 3 माह का रेंटल एडवांस प्लान चुनते हैं. इस प्लान से जुड़ी बाकी प्लान्स की जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.