script249 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,924 अंकों के पार पहुंची | Closing Bell: Nifty ends above 11,900, Sensex up 248 points | Patrika News

249 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,924 अंकों के पार पहुंची

Published: May 27, 2019 05:03:28 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

बीएसई सेंसेक्स 248.57 अंकों की बढ़त के बाद 39,683.29 के स्तर पर बंद हुआ
निफ्टी 50 भी 80.70 अंकों की बढ़त के बाद 11,924.80 अंकों के स्तर पर बंद हुई
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला

share market

165 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,306 के नीचे कर रही कारोबार

नई दिल्‍ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स 248.57 अंकों की बढ़त के साथ 39,683.29 के स्‍तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 80.70 अंकों के उछाल के साथ 11,924.80 पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार में 1,782 शेयरों में तेजी दर्ज की गई वहीं, 797 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

पूरे दिन के कारोबारी सत्र के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है, जिसके बाद बीएसई हेल्थकेयर, आईटी और टेक लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 435 अंकों की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद बैंक निफ्टी 31,647 अंकों पर कारोबार करती हुई नजर आई।


ये भी पढ़ें: 11 भारतीयों के खिलाफ सरकार ने कसा शिकंजा, SWISS BANK से मांगी खातों की जानकारी


मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में रही खरीदारी

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 168 अंक की बढ़त के साथ 15,113 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का ही स्मॉलकैप इंडेक्स 259 अंकों की बढ़त के साथ 14,959 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह भी तेजी के साथ बंद हुआ है।


ये भी देखें: खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम


टॉप लूजर्स एंड गेनर्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार के दौरान टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल और एलएंडटी के शेयरों में तेजी देखी गई है। वहीं इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेक महिंद्रा और भारतीय एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो