2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार पांचवें दिन टूटा सोना, जानिए आज कितने गिरे 10 ग्राम के दाम

सुस्त स्थानीय मांग के दबाव में शनिवार को सोना लगातार पांचवें दिन टूटता हुआ फिसलकर 22 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गया।

2 min read
Google source verification
Gold and Silver

लगातार पांचवें दिन टूटा सोना, जानिए आज कितने गिरे 10 ग्राम के दाम

नई दिल्ली। सुस्त स्थानीय मांग के दबाव में शनिवार को सोना लगातार पांचवें दिन टूटता हुआ 25 रुपए फिसलकर 22 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 31,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 115 रुपए की गिरावट में 39,915 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों की कीमती धातुओं में वैश्विक स्तर पर गिरावट का असर भी आज बाजार खुलने पर देखा गया। विदेशों में सप्ताहांत पर सोना हाजिर 3.65 डॉलर फिसलकर 1,242.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 4.80 डॉलर की गिरावट में 1,241.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई तेजी के कारण सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने में गिरावट रही। अमरीका में गुरुवार को मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से डॉलर को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर टूटकर 15.77 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए की गिरावट के साथ 31,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जो 08 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 30,940 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक माँग कमजोर रहने से चांदी हाजिर 115 रुपए टूटकर 39,915 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी वायदा 220 रुपए की गिरावट के साथ 39,045 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए चमककर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,090

- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 30,940

- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,915

- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,045

- सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

- सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000

- गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,700

ये भी पढ़ें--

नीरव मोदी के ग्राहकों में सिंघवी की पत्नी, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

डूबते लोन के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत, मोदी सरकार को बड़ा झटका

जियो को धूल चटाने आ गया सरकारी कंपनी का ये नया प्लान, इसकी कीमत जानकर…

Amazon के प्राइम-डे को मात देने के लिए Flipkart लाया बिग शॉपिंग डेज सेल, ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले