scriptGold Rate Today: लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी 630 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा | Gold Rate Today in Bullian Market Gold rise upto all time on 38,470 | Patrika News

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी 630 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2019 04:52:32 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना 550 रुपये की छलांग लगाकर 38 हजार के स्तर को पार कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी हाजिर 630 रुपये की तेजी के साथ 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

Gold Rate Today

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में पिछले सत्र में आयी जबरदस्त तेजी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की छलांग लगाकर 38 हजार के स्तर को पार कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 38 हजार के पार पहुंची है। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 4,300 रुपये महंगा हो चुका है। ऊंची कीमत के कारण स्थानीय बाजार में मांग नहीं आ रही है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढऩे के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं। इसके साथ ही डॉलर की तुलना में रुपये में भारी गिरावट से भी पीली धातु को बल मिला है।

यह भी पढ़ें – घरेलू सामान के लिए भारत पर निर्भर है पाक, गलत साबित हो सकता है व्यापार बंद करने का फैसला

पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी तेजी का रुख बना हुआ है। चांदी हाजिर 630 रुपये की तेजी के साथ 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा 845 रुपये चढकऱ 43,830 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये चमककर क्रमश: 87 हजार और 88 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था। हालांकि आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा जिससे सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत उतरकर 1,496.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अक्टूबर का अमरीका सोना वायदा 0.64 प्रतिशत उतरकर 1497.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.19 प्रतिशत उतरकर 17.07 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

यह भी पढ़ें – पब्लिक सेक्टर कंपनियों की संपत्ति बिक्री से 3 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार, नीति आयोग ने बनाया प्लान

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,470 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,300 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 44,300 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,830 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 87,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 88,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,500 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो