
HCL Technologies Share Climb over 10 percent on Q2 revenue Forecast
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजी ( HCL Technologies ) की ओर से सितंबर तिमाही की आय और मुनाफे का अनुमान लगाया गया है। इस अनुमान के अनुसार कंपनी की आय बीती तिमाही के मुकाबले 1.5 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक का बढ़ सकती है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ भागकर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गए हैं। जिस कारण से कंपनी के निवेशकों की झोली भर गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की ओर से किस तरह का अनुमान लगाया गया है।
एचसीएल का तिमाही नतीजों का अनुमान
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि हमने तिमाही के दौरान काफी मजबूती देखने को मिली है, और हम मजबूती के साथ अपनी योजनाओं के को लागू किया है। कंपनी के अनुसार लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर, टेलीकॉम और मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल के नेतृत्व में इस तिमाही में अच्छी रफ्तार जारी है। कंपनी के अनुसार सितंबर तिमाही के लिए ईबीआईटी (ब्याज और करों से पहले की कमाई) 20.5 फीसदी से लेकर 21 फीसदी रहने की उम्मीद है।
कंपनी के शेयरों में तेजी
कंपनी के अनुमान के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय मतलब दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर 10.60 फीसदी यानी 76.45 रुपए की तेजी के साथ 797.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई 807.80 रुपए पर पहुंच गया। जबकि कंपनी का शेयर आज 739 रुपए पर खुल था। जबकि कंपनी के शेयर शुक्रवार को 721.05 रुपए पर बंद हुआ था।
पिछली तिमाही में शानदार रहे थे तिमाही नतीजे
- जून तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 31.70 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपए रहा था।
- जून तिमाही में एचसीएल टेक का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिट्डा 34.30 फीसदी बढ़कर 4566 करोड़ रुपए था।
- इस वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 19.5 से 20.5 फीसदी बढऩे का अनुमान है।
Updated on:
14 Sept 2020 03:45 pm
Published on:
14 Sept 2020 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
