scriptअभी और बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या कहते हैं जानकार | Petrol and diesel prices will increase now, know what is said | Patrika News

अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या कहते हैं जानकार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 04:13:50 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बीते तीन दिनों ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 12 फीसदी तक की तेजी मिलीब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचे दाम और बढ़ेंगी कीमत

petrol-and-diesel.jpg

Petrol-diesel prices may soon come down, Modi govt is going to reduce tax

नई दिल्ली। कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती जारी रहने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी के साथ तेल की बढ़ती मांग के कारण बीते सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड भाव करीब 12 फीसदी की उछाल के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। तेल में फंडामेंटल्स मजबूत होने से दाम में और तेजी के आसार बने हुए हैं। बाजार के जानकार बताते हैं कि ब्रेंट क्रूड का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है और अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। जिसकी वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक संकेतों से चाल पकड़ेगा घरेलू शेयर बाजार, आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी नजर

70 डॉलर पर पहुंचा क्रूड ऑयल
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मई डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 4.20 फीसदी की तेजी के साथ 69.54 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान भाव 69.68 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। लगातार तीन सत्रों में ब्रेंट का भाव 62.38 डॉलर प्रति बैरल से 7.31 डॉलर यानी 11.71 फीसदी की उछाल के साथ 69.68 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा। न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई का अप्रैल अनुबंध बीते सत्र से 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 66.26 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- बाबा रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिवालिया कंपनी ने एक साल में कराई 10 गुना कमाई

भारतीय वायदा बाजार में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली है। पांच मार्च को वायदा बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 3.21 फीसदी यानी 151 रुपए प्रति बैरल की तेजी के साथ 4858 रुपए प्रति बैरल पर आ गए हैं। जबकि शुक्रवार को 4862 डॉलर प्रति बैरल के साथ दिन के उच्च स्तर पर आ गए थे। आपको बता दें कि 2021 में क्रूड ऑयल की कीमत में 32 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ेंः- 40 दिन में एलन मस्क को 38,78,58,77,00,000 रुपए का नुकसान, जेफ बेजोस के मुकाबले कितनी कम हुई संपत्ति

ओपेक प्लस के फैसले के बाद आई तेजी
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट एनजी एवं करेंसी रिसर्च ओपेक प्लस द्वारा तेल की सप्लाई नहीं बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद जोरदार तेजी आई है और यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है क्योंकि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी से तेल की खपत मांग बढऩे की संभावना है। आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सर्पोटिंग कंट्रीज (ओपेक) और इसके सहयोगी यानी ओपेक प्लस की गुरुवार को हुई बैठक में ओपेक का मुखिया सउदी अरब ने रोजाना 10 लाख बैरल की कटौती को बरकरार रखने पर कायम रहा, जबकि रूस और कजाकिस्तान ने मामूली वृद्धि का विकल्प चुना। गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल के दाम में चार से पांच डॉलर प्रति बैरल तक का और उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी निवेशकों की फिरी नजरें, भारतीय बाजारें से 5 दिन में निकाल लिए 5100 करोड़ रुपए

75 डॉलर तक आ सकता है ब्रेंट
वहीं, केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है और डब्ल्यूटीआई के दाम में भी 70 डॉलर प्रति बैरल तक की उंचाई देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तेल के दाम में भारी गिरावट आ गई थी, जिससे हुए घाटे की भरपाई के लिए तेल प्रमुख उत्पादक देश दाम उंचा रखना चाहते हैं,इसलिए ओपेक की बैठक में सप्लाई में कटौती जारी रखने पर फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रमुख तेल उत्पादक बेंट्र क्रूड का भाव 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल के बीच रखने के पक्ष में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो