30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 6 दिनों में बढ़े पेट्रोल पर एक रुपए से ज्यादा, डीजल में अब तक 91 पैसे की बढ़ोत्तरी

पिछले 6 दिनों में पेट्रोल के दाम में एक रुपए से ज्यादा आैर डीजल में 90 पैसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Petrol-diesel price

मात्र 6 दिनों में बढ़े पेट्रोल पर एक रुपए से ज्यादा, डीजल में अब तक 91 पैसे की बढ़ोत्तरी

नर्इ दिल्ली। पिछने 6 दिनों में पेट्रोल आैर डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्घि हो चुकी है। लगातार 6वें दिन पेट्रोल आैर डीजल के दामों बढ़ने से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ना शुरू हो गया है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दोनों में ही समान दरों से बढ़ोत्तरी की जा रही है। पिछले 6 दिनों में पेट्रोल के दाम में एक रुपए से ज्यादा आैर डीजल में 90 पैसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि 10 जुलार्इ यानि आज पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुर्इ।

पेट्रोल के दामों में 18 पैसे तक का इजाफा
आज यानि 10 जुलार्इ 2018 को पेट्रोल के दामों में 18 पैसे प्रति लीटर वृद्घि देखने को मिली। जहां राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 17 पैसे की वृद्घि के साथ 76.53 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल के दामों में 17 पैसे की वृद्घि देखने को मिली। जिसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 79.20 रुपए प्रति लीटर हो गए। मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम 16 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 83.91 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। वहीं चेन्नर्इ में सबसे ज्यादा 18 पैसे वृद्घि के साथ 79.43 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।

अाज इतने बढ़े पेट्रोल के दाम






























शहरपेट्रोल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में)कितने बढ़े दाम (पैसे प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली76.5317
कोलकाता79.2017
मुंबर्इ83.9116
चेन्नर्इ79.4318


डीजल में हुर्इ 18 पैसे तक की बढ़ोत्तरी
डीजल में भी पेट्रोल के मुकाबले समान रूप से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जहां दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जिससे दिल्ली में डीजल की कीमत 68.23 रुपए प्रति लीटर आैर कोलकाता में 70.78 रुपए प्रति लीटर कीमत हो गर्इ है। वहीं मुंबर्इ में डीजल की कीमत 17 पैसे की वृद्घि के साथ 72.40 रुपए प्रति लीटर आ गर्इ है। वहीं चेन्नर्इ में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जिसके बाद वहां पर डीजल के दाम 72.03 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।

अाज इतने बढ़े डीजल के दाम






























शहरडीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में)कितने बढ़े दाम (पैसे प्रति लीटर में )
नर्इ दिल्ली68.2316
कोलकाता70.7816
मुंबर्इ72.4017
चेन्नर्इ72.0318

6 दिनों में इतने बढ़ चुके हैं दाम
वहीं पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों का 4 जुलार्इ से बहीखाता देखा जाए तो पेट्रोल के दामों में एक रुपए से अधिक प्रति लीटर की वृद्घि देखने को मिल चुकी है। वहीं डीजल में 91 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 98 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं कोलकाता में इन 6 दिनों में पेट्रोल में 97 पैसे आैर डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हो चुकी है। वहीं बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल 97 पैसे आैर डीजल 91 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है। चेन्नर्इ में पेट्रोल में 1.03 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल में 91 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं।

4 जुलार्इ से अब तक कितनी बढ़ी कीमतें






























शहरपेट्रोल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में)डीजल कीमत दाम (रुपए प्रति लीटर में )
नर्इ दिल्ली0.980.85
कोलकाता0.970.85
मुंबर्इ0.970.91
चेन्नर्इ1.030.91

शहर
पेट्रोल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में
डीजल कीमत दाम (रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली
0.98
0.85
कोलकाता
0.97
0.85
मुंबर्इ
0.97
0.91
चेन्नर्इ
1.03
0.91