22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थोक महंगाई आंकड़ों के कारण दिन की ऊंचाई से 474 अंक डूबा Sensex, रिकॉर्ड कीमतों से फिसला Reliance का शेयर

सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,756.63 अंकों पर बंद हुआ निफ्टी 50 24 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11440 अंकों पर हुआ बंद रिलायंस के शेयरों में एक फीसदी की गिरावट, 52 हफ्तों की ऊंचाई से फिसला

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 14, 2020

Sensex dip 474 points from day's highs due to wholesale inflation data

Sensex dip 474 points from day's highs due to wholesale inflation data

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही थी, लेकिन जैसे ही थोक महंगाई दर के आंकड़ें सामने आए, बाजार में दबाव में आ गया और लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर ओर रिलायंस के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 2360 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः-HCL Technologies के एक अनुमान ने निवेशकों की भर दी झोली

शेयर बाजार में गिरावट
भले ही आज शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सिर्फ 92 अंकों की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन सेंसेक्स 39,230.16 अंकों की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा है। यानी सेंसेक्स करीब 474 अंकों की गिरावट पर फिसला और 38,756.63 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 24.40 अंकों की गिरावट के साथ 11440.05 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप 586.96 और बीएसई मिड-कैप 228.07 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 440.70 अंकों पर बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो यह गिरावट थोक महंगाई के भयानक आंकड़ों की वजह से देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः-आलू ने बढ़ाया आम आदमी का सिरदर्द, थोक महंगाई दर 0.16 फीसदी पर पहुंची

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 398.13 और बैंक निफ्टी 378.65 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई एफएमसीजी 55.10, बीएसई मेटल 38.90, तेल और गैस 43.53 और बीएसई पीएसयू 24.36 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी सेक्टर 890.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 793.01 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बीएसई ऑटो 175.33, कैपिटल गुड्स 128.07, बीएसई टेक 318.94 और बीएसई हेल्थकेयर 118.68 अंकों की बढ़त देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः-लगभग 1.75 करोड़ छोटी दुकानें बंद होने के कगार पर, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

52 हफ्तों की ऊंचाई से फिसला रिलायंस का शेयर
आज रिलायंस के शेयरों में सुबह एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 2360 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में मुनाफावूसली देखने को मिली। जिसका असर यह हुआ कि कंपनी का शेयर 2300 रुपए के आसपास पर बंद हो गया। वहीं कंपनी का मार्केट कैप आज की ऊंचाई से करीब 40 हजार करोड़ रुपए फिसल गया। आज कंपनी का शेयर 2319.75 रुपए पर खुला था।

यह भी पढ़ेंः-Atma Nirbhar Bharat Package के तहत किस सेक्टर में हुआ कितना खर्च, मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

आईटी शेयरों में देखने को मिली तेजी
पहले हरे निशान वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयर 10.16 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 4.94 फीसदी, विप्रो 4.74 फीसदी, इंफोसिस 3.46 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 3.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की करें तो भारती एयरटेल के शेयरों में 3.57 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.93 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.71 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 2.08 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।