29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपाट शुरूआत के बाद मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 31,222 अंक पर

सेंसेक्स 57 अंक बढक़र 31,216 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी सपाट शुरूआत के साथ 0.01 फीसदी बढक़र 9736 के स्तर पर आज का कारोबार शुरू किया।

2 min read
Google source verification
Share Market

नई दिल्ली। पिछले दिन भारी गिरावट के बाद आज गुरूवार को शेयर बाजार की शुरूआत सपाट चाल पर हुई। सेंसेक्स 57 अंक बढक़र 31,216 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी सपाट शुरूआत के साथ 0.01 फीसदी बढक़र 9736 के स्तर पर आज का कारोबार शुरू किया। लेकिन इसके थोड़े देर कारोबार के बाद अब मार्केट में तेजी देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स में कैपिटल गुड्स, हेल्थेकयर, एफएमसीजी, आईटी, मेटल के शेयरा मे बढ़त देखने को मिल रही है तो वहीं ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के शेयर टूटे है। बैंक निफ्टी में 21 अंको की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। बढ़त के बाद बैंक निफ्टी 23,834 अंक पर पहुंचा।


दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसीसी, आईटीसी, सन फार्मा, कोल इंडिया, बैंका ऑफ बड़ौदा, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रहा है। नुकसान वाले शेयरो की बात करें तो एशियन पेंट्स, भारत पेट्रोलियम, गेल इंडिया , इंडियन ऑयल, अरबिंदो फार्मा, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिन्दुस्तान यूनीलीवर शामिल है।


वैश्विक बाजारों मे मिला-जुला संकेत

आज एशियाई बाजारों मे मिला-जुला संकेत देखने को मिल रहा है। जापान को निक्केई 118 अंक बढक़र 20,385 अंक पर करोबार कर रहा है लेकिन हैंग सेंग 86 अंक गिरकर 27,556 अंक पर करोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में भी 3 अंक का गिरावट देखने को मिल रहा है। कोरिया का कोस्पी भी एक अंक लुढक़कर 2370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यदि बात करें अमेरिकी बाजारों की तो बुधवार को यहां मार्केट हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डाओ जोंस में 56 अंको की बढ़ोत से 22,340 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक भी 73 अंक चढक़र 6453 के स्तर पर बंद हुआ।


सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचकर खुला। आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे के गिरावट के साथ 65.78 के स्तर पर खुला। इस साल 14 मार्च के बाद रुपया का यह सबसे निचला स्तर है। इसके पहले दिन यानि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 65.36 के स्तर पर खुला था। अनुमान है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया आज 64.41 से 66.31 के बीच ट्रेंड्स करेगा।