
beating
मथुरा। जमीन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। वहां भी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। थाने के गेट पर ही पुलिस के सामने जमकर लात घूंसे चले। मामला बढ़ा तो मौके पर पहुंचे होमगार्ड और अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक थाना राया क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी विजय और दूसरे पक्ष के पुष्पेंद्र तथा सत्तो पक्ष के बीच प्लॉट में कूड़ा डालने और पशुओं को बांधने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट में महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इसी मामले की शिकायत लेकर बुधवार को दोनों पक्ष पुलिस के पास थाना राया पहुंचे थे। एक पक्ष के लोग पहले ही यहां मजूद थे। दूसरा पक्ष थोड़ी देर बाद पहुंचा। दोनों पुलिस के सामने अपनी शिकायत करते इससे पहले ही थाने के गेट पर एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
11 Oct 2018 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
