
मेरठ. पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अमरोहा (Amroha) के बाद मेरठ (Meerut) के परतापुर क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर एनसीईआरटी (NCERT) की कूटरचित विभिन्न कक्षाओं की पुस्तकें तैयार करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले के मुख्यारोपी भाजपा नेता और उसका भतीजा फरार हैं। उनकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में एनसीईआरटी की कूटरचित विभिन्न कक्षाओं एवं विषयों की पुस्तकें तैयार कर बेचने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश के निर्देशन में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक मेरठ ने विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन के लिए लगाया था।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मेरठ एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ की टीम को मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जिले में एनसीईआरटी की कूटरचित विभिन्न कक्षाओं/विषयों की पुस्तकें तैयार कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश विभिन्न राज्यों में बेची जा रही हैं।
शनिवार दोपहर बाद मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मेरठ जिले के परतापुर इलाके के अछरोड़ से ग्राम काशी मार्ग पर एक गोदाम हैं, जिसमें एनसीईआरटी की किताबें फर्जी तरीके से छापकर देश के विभिन्न राज्यों व जिलो में बेची जा रही हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम रवाना की गयी तथा थाना परतापुर पुलिस की टीम को साथ लेकर बताये गये गोदाम में छापा मारकर बड़ी संख्या में कूटरचित किताबों की बरामदगी की गयी।
Published on:
24 Aug 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
