19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये, कितने दिन बाद लेनी चाहिए कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

विशेषज्ञ बोले- छह महीने के भीतर कभी भी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज लेना उचित

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 19, 2021

covishield.png

SII is charging highest price of Covishield vaccine in India than other countries

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच अंतराल को लेकर कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन बदली जा चुकी है, जिसको लेकर अब लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कोरोना की पहली वैक्सीन लगवा चुके लोगों में यह भ्रम है कि वे चार से छह हफ्ते, छह से आठ हफ्ते या आठ से 12 हफ्ते के अंतराल के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज (Covishield Vaccine Second Dose) लें। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की दूसरी शॉट लेने के लिए समय अंतराल को जहां और बढ़ा दिया है, वहीं ब्रिटेन ने इसे घटा दिया है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि छह महीने के भीतर वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज ली जा सकती है। यह बूस्टर डोज की तरह काम करेगी यानी प्रभावी तरीके से कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय करेगी।

यह भी पढ़ें- AAP ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की हेल्‍थ हेल्‍पलाइन, 35 चिकित्सकों की टीम देगी मुफ्त सलाह

मेरठ के जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम ने कहा कि चार हफ्ते के बाद छह महीने के भीतर कभी भी दूसरी डोज ली जा सकती है। बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों पर सरकार ने पिछले हफ्ते कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया था। पहले दो डोज के बीच का अंतर छह-आठ हफ्ते का था। विभाग का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों को चार से आठ हफ्ते के बाद ही वैक्सीन लगवानी चाहिए।

वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर राय

वहीं, डाॅ. प्रवीण पुंडीर ने कहा कि चार हफ्ते के बाद छह महीने के भीतर कभी भी दूसरी डोज ली जा सकती है। उनका कहना है कि वैक्सीन की डोज कभी भी लेना सुरक्षित है, लेकिन चार हफ्ते के पहले ही दूसरी डोज लेने पर उसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा अंतराल बढ़ाने जैसे फैसले कई तथ्यों को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। अधिकतम अंतराल पर दूसरी डोज सबसे ज्यादा प्रतिरक्षा प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें- UP में 5वें भाजपा विधायक की कोरोना से मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, संघ कार्यकर्ता से मंत्री पद तक पहुंचे थे कश्यप

यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में यूपी के 32 डॉक्टरों की हुई मौत, रोगियों के इलाज के दौरान हुए थे संक्रमित


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग