
मेरठ. किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के जंगलों एक सिर और हाथ कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जब ये एक ग्रामीण ने देखा तो वह वहीं बेहोश हो गया। जबकि वहां से गुजर रही दो महिलाओं की चीख निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को अस्पताल भेज युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अमरसिंहपुर में ओम शांति कन्या इंटर काॅलेज के निकट स्थित रजवाहे के पास शनिवार की सुबह एक ग्रामीण अपने खेत पर जा रहा था तभी उसने रजवाहे पर एक युवक का धड़ पड़ा देखा, जिसमें न तो सिर था और एक हाथ भी कटा हुआ था। शव देखकर ग्रामीण राने वहीं पर मूर्छित होकर गिर गया। इसके बाद उधर से गुजर रही दो महिलाओं ने जब राने को वहां गिरा देखा और उसके पास ही सिर कटा हुआ शव देखा तो उनकी चींख निकल गई। ग्रामीण महिलाएं चिल्लाती हुई गांव की तरफ भागी। महिलाओं की चींख सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़े। जब ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर शव को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। शव देखकर बेहोश हुए राने को चिकित्सक के यहां भिजवाया गया। वहीं सिर और हाथ कटा शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से युवक की गर्दन और हाथ-पैर काट दिए थे। साथ ही उसे जलाने का प्रयास भी किया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के जंगल में कांबिंग करते हुए मृतक के शरीर के अंग बरामद करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं ग्रामीणों ने भी युवक को पहचानने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ रामचंद्र सिंह ने बताया मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। घटनास्थल के आसपास कत्ल के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव को देखने में लग रहा कि हत्यारों ने एक या दो दिन पूर्व किसी अन्य स्थान पर युवक की हत्या करने के बाद शव को जंगल में जलाने का प्रयास किया है।
Published on:
03 Dec 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
