
meerut police
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) एसटीएफ ( STF ) ने सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने के आरोप में एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है। इस फौजी को मेरठ मंडल के हापुड जनपद से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व फौजी का नाम सौरभ शर्मा बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद एटीएस मेरठ की टीम आराेपी पूर्व सैन्यकर्मी को लखनऊ लेकर रवाना हो गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को कानोकान नहीं लगी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जब इस प्रकरण पर मीडिया को जानकारी दी। इसके बाद ही हापुड पुलिस को पूर्व फौजी की गिरफ्तारी के बारे में पता चल सका। आरोप है कि पूर्व फौजी सौरभ शर्मा देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक कर रहा था। एटीएस का दावा है कि इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद ही गिरफ्तारी की गई है।
बताया जा रहा है कि एटीएस ने इससे पहले भी पूर्व फौजी को हिरासत में लिया था लेकिन उस समय पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। उस समय आरोपी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। अब पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही एटीएस की विशेष जांच टीम ने पूर्व फौजी को हिरासत में लिया है। फौजी सौरभ को एटीएस की टीम लखनऊ लेकर रवाना हो गई है।
यह हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना के बिहुनी गांव का रहने वाला है। सौरभ छह माह पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। इस संबंध में लखनऊ के एटीएस थाने में सौरभ शर्मा के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपाेर्ट में कहा गया है कि, एक पूर्व सैनिक सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और अन्य देशों को भेजता था। अभियुक्त ने एटीएस की जांच के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस आधार पर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है।
इसकी जानकारी सेना की खुफिया एजेंसियों को भी दी जा चुकी है। एटीएस द्वारा पूर्व फौजी को गिरफ्तार की सूचना पर सैना की गुप्तचर इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं। बता दें कि हापुड के बाबूगढ में सेना की छावनी हैं। बताया जाता है कि पूर्व फौजी ने बाबू गढ़ सैन्य छावनी की गुप्त जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजी है।
Updated on:
08 Jan 2021 09:33 pm
Published on:
08 Jan 2021 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
