23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट में तैयार हो रहे थे 50 हजार में डॉक्टर और 30 हजार में इंजीनियर

पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़मौके से भारी मात्रा में छपी-अधछपी मार्कशीट्स और डिग्री बरामदयुवक-युवतियों को फंसाकर करते थे मोटी कमाई  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 27, 2021

bbs.jpg

mbbs

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) नकली दवाई के बाद अब नकली मार्कशीट और डिग्री ( fake degree ) के गिरोह के रैकेट को पुलिस ने पकड़ा है। इस रैकेट के सदस्य युवक और युवतियों को 50 हजार में डॉक्टर और 30 हजार में इंजीनियर बनाते थे। मजे की बात कि इंटरनेट पर जांच के बाद भी मार्कशीट और डिग्री को कोई पकड़ नहीं सकता था। पुलिस ने गिरोह के पास से भारी मात्रा में विभिन्न नामी संस्थानों की फर्जी मार्कशीट डिग्री और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। यह गिरोह अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों, मार्कशीट व चिकित्सकीय डिग्रियां बनाकर लोगों से मोटी रकम की वसूली करता था। गिरोह का सरगना और उसकी पत्नी फरार है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: देश के पहले दिव्यांग स्टेडियम में होंगी सभी तरह के खेल की सुविधाएं, अगले माह सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

थाना नौचंदी पुलिस ने जी ब्लॉक शास्त्रीनगर में अवैध रूप से चल रहे फर्जी दस्तावेजों, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी हर्षित बुद्धिराजा पुत्र विनोद बुद्धिराजा निवासी डी-ब्लाक को उसके मेडिकल थानाक्षेत्र स्थित ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना और उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश शुरू कर दी है। जवाहर लाल रैना ही गिरोह का मास्टर माइंड है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनरोलमेन्ट, एनओसी, भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म व अन्य दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोहरे, स्टीकर आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पैसा कमाने के लिए गिरोह युवक युवतियों को फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा डिग्री आदि बनाकर देते थे।

यह भी पढ़ें: CBSE के कक्षा 7 की बुक में जोड़ा गया मेरठ की 8 वर्षीय ईहा दीक्षित का चैप्टर, जानें कौन है येे नन्ही परी

यह भी पढ़ें: President Visit: राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं भूले गांव के मिट्टी की खुशबू, हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि को किया नमन