
मेरठ. आए दिन आपने ससुराल में बहू को प्रताड़ित करने की घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन मेरठ के मोदीपुरम में घर जमाई को प्रताड़ित करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को पत्नी और सास जमकर डंडे से पीटा है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पत्नी और सास के कपड़े नहीं धोये थे। खाना बनाते समय उससे सब्जी में नमक ज्यादा हो गया था। इसी बात को लेकर मां-बेटी ने दामाद को जमकर पीटा और विरोध करने पर केस दर्ज कराने की धमकी दी। किसी तरह थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो वह भी हैरान रह गए। पीड़ित युवक ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी युवक की शादी कंकरखेड़ा की एक कालोनी निवासी युवती से हुई थी। युवती के मायके में उसकी मां और पिता के सिवा कोई नहीं है। इसलिए शादी पहले शर्त रखी गई कि युवक शादी के बाद घर जमाई बनकर रहेगा। शर्त के अनुसार युवक शादी के करीब चार महीने बाद ही अपनी ससुराल में रहने लगा। वह गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करता है और रोजाना कंकरखेड़ा से ही आना जाना करता है। आपने वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, जब किसी के घर कोई मेहमान आता है तो उसकी चार दिन ही खतीरदारी होती है। उसके बाद सब उसके जाने की राह देखते रहते हैं। ऐसा ही कुछ मेरठ के कंकरखेड़ा में देखने को मिला, जहां युवक की पत्नी और सास ने जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार, युवक से उसकी पत्नी घरेलू कार्य भी करवाती है, जिसका वह विरोध करता है। इसी बात पर दंपती में विवाद शुरू हो गया। युवक ने अपनी सास की कारगुजारी बताई तो वह भी अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए दामाद को ताने देने लगी।
युवक ने पुलिस को सुनाई आपबीती
इसके बाद उत्पीड़न इतना बढ़ गया कि पत्नी और सास ने कपड़े नहीं धोने और सब्जी में तेज नमक डालने पर युवक की धुनाई कर दी। जिसके चलते मौके पर काफी मात्रा में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। युवक ने पुलिस और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। वहीं, कार्यवाहक थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
31 Oct 2021 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
