
Municipal officers took negligence in CM helpline
मेरठ. जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी, प्रेमिका पर हमला करने के चक्कर में उसके पीछे भागा, जिसके बाद युवती ने थाने के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई। थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर पहले संबंध बनाए। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो पल्ला झाड़ लिया। पुलिस के पास पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने भी पीड़िता को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, थाना ब्रह्मपुरी निवासी एक युवती अपनी सहेली के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची। इस दौरान युवती ने आरोप लगाया कि पुरानी मोहनपुरी निवासी युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इतना ही नहीं हद तब हो गई, जब युवक ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर कई बार जबरन संबंध बनाए। शादी का झांसा देकर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां घरों में काम करती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। बार-बार संबंध बनाए जाने से वह गर्भवती हो गई। जब इसकी जानकारी उसने युवक को दी तो उसने सारी बातों से पल्ला झाड़ लिया।
हमला करने के लिए पीछे पड़ा युवक
युवती ने न्याय के लिए पुलिस का रास्ता ही ठीक समझा। वह अपनी सहेली के साथ पुलिस ऑफिस जाने के लिए निकली तो रास्ते में युवक मिल गया और उसने हमला बोल दिया। जिसके बाद वह आरोपी युवक से बच-बचाकर पुलिस ऑफिस पहुंची और घटना के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
13 Nov 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
